पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर मौजूद 30 मजदूरो ने भाग कर बचाई अपनी जान
तौसीफ अहमद
बिजनौर: पटखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हादसा हुआ। घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नहटौर-मुकर्रमपुर मार्ग पर गांव मुकर्रमपुर के पास की है जहाँ एक पटाखा फैक्ट्री के गोदाम मे आग लग गई। काम कर रहे मजदूरो मे हड़कंप मच गया। आग लगने के दौरान फैक्टरी से मजदूरों ने भागकर जाने बचाई।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार नहटौर-मुकर्रमपुर मार्ग पर पटाखा फैक्टरी में गांव की ही तकरीबन एक दर्जन महिलाओं व पुरुष समेत 30 मजदूर आतिशबाजी का सामान बनाते हैं। बुधवार सुबह फैक्टरी के भीतर बने गोदाम में पटाखे रखने के दौरान आग लग गई। आग लगते ही धमाकों के साथ ऊंची लपटें उठने लगीं।
आग लगते ही काम कर रहे मजदूर बाहर भागे वहीं कुछ मजदूरों ने पानी का पाइप से आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार फैक्टरी में गांव के ही तकरीबन 30 मजदूर काम कर रहे थे। का लाईसेंस धारक भी मौके पर ही मौजूद था। उससे पूछताछ की जा रही है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।