UP

डीएम के निर्देश पर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे सीडीओ-एडीएम, जाना उनका दुख दर्द

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): खीरी में लगातार हो रही बारिश, अतिवृष्टि सहित नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की विभीषिका पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह सतर्क दृष्टि रखकर हर गतिविधि को अनुश्रवण कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पूरा प्रशासनिक अमला लोगों को राहत दिलाने में पूरी तटस्थता से जुटा है।

मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह ने तहसील गोला विकासखंड बिजुआ के ग्राम दाउदपुर, करसोल, मुड़िया एवं कोरियाना सहित कई बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थलीय भ्रमण कर बाढ़ का दंश झेल रहे ग्रामीणों से स्वयं बातचीत करके प्रशासनिक मदद की पुष्टि की।

सीडीओ व एडीएम ने बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन की ओर से मुहैया कराई जाने वाली राहत सामग्री की समीक्षा की। अफसरों ने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करके उनका दुख दर्द जाना एवं प्रशासन की ओर से हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। हालांकि ग्रामीणों ने प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही मदद को बेहतर बताया। सीडीओ ने ग्रामीणों से पुरजोर अपील की कि वह सुरक्षित स्थानों पर रहे।

अफसरों के पूछने पर एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि अब तक इन गांव में सात हजार लंच पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। शाम तक 1500 लंच पैकेट और वितरित किए जाएंगे। वही अलग-अलग स्थानों पर भोजन तैयार करने की व्यवस्था है, ताकि आपूर्ति बाधित ना हो।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ की विभीषिका से राहत दिलाने के लिए प्रशासन की टीम में पूरी तत्परता से फील्ड में काम कर रही हैं। बाढ़ से कोई जनहानि नहीं हुई, सभी सुरक्षित हैं। घाघरा का जलस्तर लगातार कम हो रहा है। बाढ़ का पानी स्थिर है जो धीरे धीरे कम हो रहा है।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी गोला अनुराग सिंह, खंड विकास अधिकारी बिजुआ देवेंद्र सिंह, राजस्व एवं विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Banarasi

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago