Others States

शर्मसार तो नही होंगे इस खबर को पढ़ कर: दलित महिला ने पिया जिस नल पर पानी, तथाकथित उच्चजाति के लोगो ने टंकी का पानी गिरा कर नल को खोल किया गोमूत्र से पवित्र

संजय ठाकुर

डेस्क:इसको शर्मनाक कहकर शर्म की तो कम से कम बेईज्ज़ती नही किया जा सकता है। आज दोपहर से ये खबर सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही है। जानकार आप भी हैरान रह जायेगे कि खुद को कथित रूप से उच्चाजाती का समझने वाले कितने नीचे गिर सकते है। कर्णाटक के एक जिले में एक दलित महीला के द्वारा नल से पानी पीना इन तथाकथित उच्च जाति के लोगो को ऐसा नागवार गुज़ारा की टंकी का पूरा पानी बहा दिया गया और फिर नल खोल कर उसको गोमूत्र से पवित्र किया गया। खबरिया चैनलआज तक इस खबर को प्रमुखता से उठाया है।

मामला कर्नाटक के चामराजनगर जिले का है। यहाँ 18 नवंबर को अनुसूचित जाति की एक महिला, जो कर्नाटक के चामराजनगर जिले के हेगगोतारा गांव में एक विवाह समारोह में भाग ले रही थी ने एक ऐसे क्षेत्र में पीने के पानी की टंकी से पानी पिया, जहां तथाकथित उच्च जाति के लोग रहते हैं। फिर क्या था वहां मौजूद लोगों ने जब यह सब देखा तो उन्होंने तुरंत महिला को वहां से हटाया। फिर शुद्धीकरण के नाम पर नल को खोलकर उसे गौमूत्र से धोया। यहां तक कि टंकी का पूरा पानी भी बहा दिया गया और उसे भी साफ किया गया। वहां मौजूद किसी शख्स ने इसकी शिकायत तहसीलदार से कर दी।

स्थानीय तहसीलदार आईई बासवराज के हवाले से खबरिया चैनल आज तक ने लिखा है कि तहसीलदार ने बताया कि पानी की टंकी को साफ किया गया था, लेकिन मैं गौमूत्र से साफ करने की बात की पुष्टि नहीं करता हूं। घटना की जांच और इस घटना में शामिल लोगों के बार में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर कुछ पता चलता है तो भेदभाव का मामला दर्ज करेंगे। स्थानीय अधिकारी ने कहा कि गांव में कई टैंक हैं, जिससे हर कोई वहां से पानी पी सकता है। स्थानीय अधिकारियों ने दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के कई ग्रामीणों को सभी टैंकों में ले जाकर पानी भी पिलाया। उन्होंने कहा कि तहसीलदार अब आगे की कार्रवाई के लिए विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘अमित शाह जिनको घुसपैठिया कह रहे है, वह देश के नागरिक है’

आदिल अहमद डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा…

24 hours ago