Ballia

बलिया: लाखो की अवैध शराब और अवैध तमंचो सहित पिकअप का चालक और खलासी गिरफ्तार, एक महिला सहित मुख्य तस्कर हुआ फरार

संजय ठाकुर

बलिया: बलिया की सहतवार पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता तब हासिल हुई जब पिकअप सहित 900 लीटर से अधिक शराब और दो तमंचा मय कारतूस बरामद करते हुवे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम उधारी राम और जितेन्द्र यादव है। उधारी राम पिकअप का चालक है और जितेन्द्र यादव खलासी है। वही पुलिस का कहना है कि मुख्य तस्कर एक महिला सहित दो पुरुष मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए है।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार आज अहल-ए-सुबह थाना सहतवार के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मय फोर्स चेकिंग कर रहे थे जहा मुखबिर द्वारा शराब तस्करी की सुचना मिली। सुचना पर चिन्हित पिकअप को जिन बाबा मजार के निकट ग्राम बलेउर के पास रोक कर तलाशी लिया गया तो उसमे शराब निकली। साथ ही दोनों अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 90 पेटी फ्रूटी (कुल 4320 अदद फ्रूटी) आँफिसर च्वाईश ह्विस्की 777.6 लीटर, 15 पेटी रायल स्टेज सुपीरियर विस्की कुल 180 बोतल (135 लीटर) कुल अंग्रेजी शराब 912.6 ली0 मय  2 देशी तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 पिकअप नं0- UP 60 T 4324 बरामद हुई। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सहतवार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वही पुलिस को इस मामले में शराब की दुकानदार संगीता देवी पत्नी अज्ञात नि0 अज्ञात (अनुज्ञापी रिटेल शाँप बाँसडीह 30445) जहा शायद यह अवैध शराब मंगवाई जा रही थी के साथ मनोज सिंह उर्फ बाला सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी दलजीत टोला (जयप्रकाश नगर) थाना बैरिया बलिया जिसको पुलिस मुख्य शराब तस्कर मान रही है और उपेन्द्र कुमार यादव पुत्र रामनाथ यादव सा0 परमानन्द का डेरा खरिका थाना रेवती बलिया जो पिकअप वाहन का स्वामी है कि तलाश है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  एसओ सहतवार मनोज कुमार सिंह, एसआई अखिलेश नारायण सिंह, का0 संदीप कुमार, अनिल कुमार, आकाश कुमार, मो0 आसिफ, सन्तोष सिंह और राजन यादव शामिल थे।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago

“अर्ल ग्रे टी” का करे सेवन, मिलेंगे ये 5 फायदे

शिखा प्रियदर्शिनी डेस्क: आजकल गर्मी के कारण जीना बेहाल हो गया है। भीषण गर्मी की…

1 day ago