National

अब्दुल्लाह आज़म की अयोग्यता मामले में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, याचिका मंज़ूर

एच0 भाटिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला आजम की उस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है, जिसमें 15 साल पुराने एक मामले में उन्हें 2 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। जिसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। जबकि मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है।

आज अब्दुल्लाह आज़म खान की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट को संक्षेप में सुनने के बाद अदालत ने उन्हें याचिका की एक प्रति उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई वकील को देने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि मामले को 5 अप्रैल को उठाया जाएगा। उन्होंने अदालत को बताया कि इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील दायर की थी, हालांकि 17 मार्च को जब मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में गया तो अदालत ने उसको 3 सप्ताह बाद सुनवाई के लिए लिस्ट कर दिया।

अब्दुल्लाह आज़म की तरफ से दलील दी गई कि इसके बावजूद जब मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है तो अधिसूचना भी जारी हो गई। अधिवक्ता ने दलील दिया कि कल बुधवार 29 मार्च 2023 को चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी किया है कि चुनाव प्रक्रिया 13 अप्रैल 2023 से शुरू होगी। उनके तरफ से दलील दी गई कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले में अब्दुल्ला खान की उम्र पर राय दी गई है। उन पर आरोप था कि उन्होंने चुनाव की तारीख पर न्यूनतम आयु प्राप्त नहीं की थी।

जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बताई गई उम्र के अनुसार अपराध होने की तारीख 15 साल पहले की है। यानी तब जब अब्दुल्लाह आज़म किशोर थे। वरिष्ठ वकील ने कहा कि ट्रायल कोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अवगत कराया गया था। इसी के आधार पर नाबालिग होने का दावा किया गया था। हालांकि ट्रायल कोर्ट में खान द्वारा इस संबंध में पर्याप्त दस्तावेज पेश नहीं किए जाने की याचिका को खारिज कर दिया और यह तर्क दिया गया कि खान को 2008 के एक अपराध में दोषी ठहराया गया था। इस मामले में अब्दुल्लाह आज़म को अधिकतम 2 साल की सजा सुनाई गई है। जिसके अगले ही दिन उनको विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

13 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

13 hours ago

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

13 hours ago