National

सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार के हक में आये फैसले पर बोले केजरीवाल ‘दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया, जनतंत्र की जीत हुई’

शाहीन बनारसी

डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली सरकार और एलजी के बीच चल रही खीचा तानी के दरमियान शक्तियों को स्पष्ट करते हुवे दिल्ली सरकार के पक्ष में जहा फैसला दिया वही केंद्र सरकार और एलजी को झटका भी लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आज के अपने फैसले में साफ़ साफ़ शक्तियों का बटवारा कर दिया है।

आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ़ साफ़ कहा कि केंद्र और राज्य दोनों के पास कानून बनाने का अधिकार है, लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाए कि केंद्र का इतना ज्यादा दखल ना हो कि वो राज्य सरकार का काम अपने हाथ में ले ले। इससे संघीय ढांचा प्रभावित होगा। अधिकारियों की तैनाती और तबादले का अधिकार दिल्ली सरकार के पास होगा। चुनी हुई सरकार के पास प्रशासनिक सेवा का अधिकार होना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ साफ़ कहा कि अगर चुनी हुई सरकार के पास प्रशासनिक व्यस्था का अधिकार नहीं होगा, तो फिर ट्रिपल चेन जवाबदेही पूरी नहीं होती। उपराज्यपाल को सरकार की सलाह पर ही काम करना होगा। पुलिस, पब्लिक आर्डर और लैंड का अधिकार केंद्र के पास रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों की जीत बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘दिल्ली के लोगों के साथ न्याय करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया। इस निर्णय से दिल्ली के विकास की गति कई गुना बढ़ेगी। जनतंत्र की जीत हुई।’

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पंजाब के सीएम भगवंत मान का भी बयान आया है। सीएम मान ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आज दिल्ली के लोगों के हक में दिए गए फैसले का स्वागत। देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल जी की सच्चे दिल से की गई कवायद को दिल से सलाम…. दिल्ली सरकार को फैसले लेने का हक देकर लोकहित की राजनीति की जीत पर मोहर लग गई है। इंकलाब जिंदाबाद’

pnn24.in

Recent Posts

अपने आशिक के साथ रहने के लिए रुपाली ने उजाड़ लिया खुद का सुहाग, पत्नी रुपाली ने पति गणेश के पैसो से सुपारी देकर करवाया गणेश का क़त्ल

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इंसानियत को झकझोर…

21 hours ago

बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘जब मुल्क आज़ाद हुआ तो गांधी थे, हम गांधी के हिन्दुस्तान में शामिल हुवे, मोदी के हिंदुस्तान में नही

निसार शाहीन शाह डेस्क: जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने धर्म…

21 hours ago

हरियाणा: तीन निर्दल विधायको के समर्थन वापसी के बाद पढ़े कितने खतरे में है वहाँ भाजपा सरकार

ईदुल अमीन डेस्क: हरियाणा में बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने…

22 hours ago