Varanasi

वाराणसी: कमिश्नर साहब…! सीधी और सपाट बात ये है कि आबकारी विभाग के संदिग्ध भूमिका के साथ बिना लाइसेंस के खुल्लम खुल्ला दारु बेच रहा है कुबेर काम्प्लेक्स का ‘रियो’, यकीन नही तो वीडियो देख ले

ए0 जावेद

वाराणसी: कहावत सुनी थी कि ईसा पीर न मुसा पीर सबसे बड़ा है पैसा पीर। अगर पैसा आपके पास हो और उसको खर्च करने की क्षमता है तो फिर आप जितना चाहे अवैध काम कर ले, कोई पलट कर पूछने नहीं आ जायेगा। इसका बड़ा उदहारण वाराणसी आबकारी विभाग है। जो अभी तक तो भाग की दुकानों पर बिकते गांजे और देर रात तथा अहल-ए-सुबह बिकती दारु पर अपनी निगाहें करम करके बंद रखता है।

मगर साहब अब तो आबकारी विभाग ने पूरी हद ही खत्म कर रखा है। आँखों पर ऐसी पट्टी बंधी है कि उसको खुल्लम खुल्ला बिना लाइसेंस के चलता रियो बार नही दिखाई दे रहा है। अगर सपाट शब्दों में कहे तो ईसा पीर न मुसा पीर के तर्ज पर सौ की सीधे एक बात है कि बिना लाइसेंस के ही रियो बार खुल्लम खुल्ला दारु बेच रहा है। रियो की मालकिन खुद में अपने आप को बाहुबली समझती है तो उनके इस समझ को भी समझा जा सकता है।

शहर के मध्य और शहर के सबसे पहले शापिंग माल में खुल्लम खुल्ला चलते इस दारु बार में हमने अपने सूत्र को भेजा और खुल्लम खुल्ला उसके सेवा में मार्किट रेट से अधिक में दारू उपलब्ध हो गई। वीडियो में आप देख सकते है किस आलिशान तरीके से बार सजा है। महफ़िल रोज़ ऐसे ही सजती है। मगर आबकारी विभाग को ये महफिले दिखाई नही देती है। अक्सर इस बार में दारुबाजो का आपसी झगड़ा हो जाता है। पुलिस शांति व्यवस्था हेतु जाती भी है। मगर आबकारी विभाग ने पुलिस को इस सम्बन्ध में लिखित रूप से सूचित ही नही किया है कि इस बार का लाइसेंस निरस्त हो चूका है।

अब आप समझ् सकते है कि हम आखिर क्यों कह रहे है कि ईसा पीर न मुसा पीर सबसे बड़ा है पैसा पीर। रियो की दारुबाज़ी इसको साबित कर रही है। पुलिस के मत्थे ज़िम्मेदारी सौपने वाले आबकारी विभाग की बंद आँखों से पड़ता निगाह-ए-करम आखिर कब तक इन लोगो को शरण देता रहेगा? शायद निगाहे करम ऐसे तो पड़ी नही होगी, प्रसाद में हिस्सा किसका किसका है ये तो रियो की मालकिन साहिबा जाने अथवा भगवान जाने।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

4 hours ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

4 hours ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

4 hours ago

“अर्ल ग्रे टी” का करे सेवन, मिलेंगे ये 5 फायदे

शिखा प्रियदर्शिनी डेस्क: आजकल गर्मी के कारण जीना बेहाल हो गया है। भीषण गर्मी की…

5 hours ago