कानपूर – सुतरखाना क्षेत्र के होटल नटराज पर पुलिस का छापा. मिले अलग अलग कमरों में 4 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में

समीर मिश्रा.-अमित कश्यप शावेज आलम के साथ कैमरापर्सन अरुण कश्यप
कानपुर :– आज फ़िर कानपुर के सुतरखाना स्थित नटराज होटल मे बेकन गंज थाने की फोर्स ने छापा मारा लगभग 4 जोड़े अलग कमरौ मे आपत्तिजनक स्थिति में पकडे गये। नटराज होटल के संचालक बेखौफ होकर किसी भी प्रेमी जोडो को बगैर id के ही कमरे दे देते है।इसकी एवज मे हजारो रुपये केवल चंद घंटों के चार्ज करते है।होटल मे आने वाले लड़के लड़कियाँ अधिकतर नाबालिग होते है।
क्षेत्र मे कई होटलों मे पहले भी पकडे गये है लड़के लड़कियाँ
बार बार होटलों मे लड़के लड़की पकडे जाते है पर प्रशासन नही उठाता कोई कड़े क़दम
पकडे गए जोड़ो में दो युवक उन्नाव का, एक चकेरी का और एक चमनगंज का है. इनमे से उन्नाव के एक व्यक्ति की आयु लगभग 55 वर्ष की है और महिला की उम्र 30 वर्ष है.