पुलिस मुठभेड़ में 50 हज़ार का इनामी समेत 4 लुटेरे गिरफ्तार

आफताब फारुकी 

जौनपुर.पुलिस मुठभेड में 5000 रुपए का इनामी व  मिर्ची गैंग का सरगना राशिद उर्फ मोनू समेत 04 लूटेरे गिरफ्तार, 04 तमंचा 04 जिन्दा कारतूस, लाल मिर्ची व घटना में प्रयुक्त मो0साई0 व बोलेरो व वैगनआर व 53800 रूपये नगद बरामद

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपदीय सीमा के अन्दर मिर्ची गैंग द्वारा कारित विभिन्न घटनाओं के अनावरण हेतु स्वाट प्रभारी/क्राईम ब्रान्च, थानाध्यक्ष सिकरारा, थानाध्यक्ष खेतासराय व प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा जौनपुर की संयुक्त टीम बनाकर गिरफ्तारी हेतु लगायी गयी थी। निर्देश के अनुक्रम में मुखबिर के द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर हुई दिनांक 26.06.2017 समय 21.50 बजे मखमेलपुर नहर पुलिया से पुलिस मुठभेड में 04 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से 04 तमंचा 04जिन्दा व 04 खोखा कारतूस, लाल मिर्ची का बुरादा व घटना में प्रयुक्त मो0साई0 (पल्सर) व बोलेरो व वैगेनार व 53800 रूपये नगद बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान इन्हों ने बताया कि थाना खुटहन में मार्च के महीने में हम लोगों ने बोलेरो से ओवरटेक कर व्यापारी से लूट की थी, उसके बाद थाना सरायख्वाजा में जपटापुर पेट्रोल पम्प व जेठपुरा मल्हनी रोड पर आखों में मिर्ची डालकर हम लोगो द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. राशिद अंन्सारी उर्फ मोनू पुत्र आफताब अन्सारी निवासी पटैला थाना खुटहन जौनपुर (मिर्ची गैंग का सरगना व 5000 रूपये का इनामिया)
2. किशन कुमार पुत्र चन्द्रदेव प्रसाद निवासी ग्राम पटेलनगर वार्ड नं0 11 थाना बरहज जनपद देवरिया।
3. मो0 इरफान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी ग्राम इराकियाना थाना शाहगंज जौनपुर।
4. असफर खाॅ पुत्र फिरोज अहमद निवासी ग्राम बाराकला थाना खेतासराय जौनपुर। 
अभियुक्तों के पास से बरामगदी का विवरणः-
1. 315 बोर कट्टा 04 अदद।
2. 04 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर।
3.01 अदद एल0ई0डी0 टी0वी0।
4. 01 अदद बोलेरो, 01 अदद वैगनआर, 01 अदद पल्सर मो0साई0।
5.53800 रूपये नगद।
6.मिर्ची पाउडर।
7. 01 अदद लूट का मो0 फोन।
8.5 मोबाइल जो लूट के पैसे से खरीदा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1- राशिद उर्फ मोनू-
 मु0अ0सं0 435/14 धारा 110 जी0 थाना खुटहन जौनपुर
 मु0अ0सं0 449/14 धारा 41/411/414 भा0द0वि0 थाना खुटहन।
मु0अ0सं0 138/2015 धारा 307 भा0द0वि0 थाना खुटहन जौनपुर।
 मु0अ0सं0 139/2015 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना खुटहन जौनपुर।
 मु0अ0सं0 147/2016 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
 मु0अ0सं239/2016 धारा 41/411/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना सरायख्वाजा जौनपुर मु0अ0सं0 571/2012 धारा 393/398 भा0द0वि0 थाना बदलापुर जौनपुर  मु0अ0सं0 475/2016 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना सरायख्वाजा।
 मोहम्मद इरफान मु0अ0सं0 258/13 धारा 302/307/120बी भा0द0वि0 7 सी0एल0 एक्ट थाना शाहगंज।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 
अरबिन्द सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सरायख्वाजा मयहमराह, अनिल सिंह थानाध्यक्ष खेतासराय, मयहमराह, विश्वनाथ यादव थानाध्यक्ष सिकरारा मयहमराह, शशि चन्द्र चैधरी, प्रभारी स्वाट का0 रामकृत यादव,का0 प्रदीप यादव, का0 अमित सिंह, का0 अनिरूद्व सुमन त्रिपाठी, का0 अजय जयसवाल,का0 दीपक मिश्रा व का0 रिंकू सिंह क्राइम ब्रान्च

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *