पघवर (पंजाब) को जलने से बचाया सिख समुदाय के लोगो ने.

सिख बनें मुसलमानों की ढाल, बेकार गया शिव सेना का वार
पघवर (पंजाब) में शिव सेना के कार्यकर्ता शुक्रवार को अल्पसंखयक समुदाय से उलहज पडे जिसके बाद घटना ने संप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया. हिन्दुस्तान टाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार मुस्लिम समुदाय और शिव सैनिकों के मध्य हुई इस संप्रदायिक हिंसा में दो पुलिस कर्मीयों सहित सात लोग घायल हो गये.

गौर करने वाली बात यह रही की शिव सैनिकों तथा मुस्लिम समुदाय के बीच हुई हिंसा में सिख समुदाय नें खुल कर मुस्लिमों का साथ दिया तथा हथियारों सहित मुस्लिमों की ढाल बन कर अंत तक डटे रहे. दरअसल बुधवार को राइट विंग के नेताओं नें कशमीर में चल रही हिंसा के लिये अमरनाथ यात्रा व्यवधान के ख़िलाफ़ एक विरोध प्रदर्शन किया था जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाने की कोशिश की गयी थी. अल्पसंखयक समुदाय के लोगों ने इसके ख़िलाफ़ शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के बाद राज्य प्रशासन को एक ञापन सौपने, मामले की जानकारी देने, तथा इस घटना के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग रखने का कार्यक्रम था 
बताया जा रहा है की शुक्रवार को नमाज़ के बाद शिव सैनिक बडी संखया में मस्जिद के बाहर इकठ्ठा हो गये तथा नारे लगाने लगे. मामले को बढता देख सिख समुदाय के लोग मुस्लिम समुदाय के समर्थन में खडे हो गये तथा शिव सैनिकों के नाम पर उपद्रवी तत्वों के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया. इस घटना के बाद मस्जिद के इमाम ने बताया कि प्रशासन को इस बात की जानकारी थी उसके बाद भी पुलिस मौके पर हिंसा होने के २५/-मिनट बाद पहुंची देखा जा रहा है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद देश के अन्य भागों की तरहां पंजाब को भी संप्रदायिक्ता की आग में झोकने की साज़िशे काफ़ी समय से हो रही है किंतु हर बार शांती प्रीय नागरिको के प्रबल विरोध के चलते आराजक तत्वों को मुंह की खानी पडी है.
साभार हिन्दुसतान टाईम्स
ए.एस. ख़ान

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *