पेट्रोल – डीजल हुआ सस्ता , व्यवस्था भी बदली

ए.एस.खान 
कम हुए रेट
पेट्रोल – 1 रु 89 पैसे
डीज़ल – 1 रु 76 पैसे
ताजा रेट (प्रति लीटर)
पेट्रोल – 72 रु 60 पैसे
डीज़ल – 61 रु 33 पैसे

पुराना रेट था
पेट्रोल – 74 रु 49 पैसे
डीज़ल – 63 रु 11 पैसे
व्यवस्था बदली
▪ पेट्रोल – डीजल के रेट बढ़ने या कम होने पर नए रेट रात 12 बजे से लागू होते थे। 
▪अब नई व्यवस्था के तहत नए रेट अगले दिन सुबह 6 बजे से लागू होंगे।
▪ यह फैसला कल दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया है। 
▪ पेट्रोल – डीजल में रेट कम होने के बाद नए रेट जारी हो गए है , लेकिन ये नए रेट शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगे। 
हड़ताल स्थगित
▪ प्रतिदिन रेट बदलने के विरोध में 17 जून को होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गई है। 
▪निर्णय हुआ है कि रोज बदलने वाले रेट सुबह 6 बजे से लागू होंगे। 
▪ इस निर्णय पर सहमति बनने के बाद हड़ताल स्थगित की गई है। 

Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *