बलिया की प्रमुख खबरें अंजनी राय के संग

फर्जी चेक जारी करने के आरोप मे पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बलिया। नगर कोतवाली पुलिस ने नूरपुर, हाल मुकाम-गुदरी बाजार (रवि एक्सरे के सामने) निवासी अमित कुमार गुप्त पुत्र अशोक कुमार गुप्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 एवं 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

शहर के जापलिनगंज निवासी वादी अभिषेक कुमार सोनी ने पुलिस को तहरीर दिया था कि उसके मित्र विजय सिनेमा रोड निवासी सिद्धार्थ जायसवाल द्वारा जमीन के मामले में दिये गये रुपये को वापस करने में आरोपी अमित कुमार गुप्त ने कुटरचित तरीके से फर्जी चेक देकर धोखाधड़ी किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।
एसबीआई के शाखा प्रबंधक ने किया धोखाधड़ी
बलिया। नगर कोतवाली पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक के सिटी ब्रांच के प्रबंधक संजय बरनवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471,120बी का मुकदमा दर्ज किया है। इन पर अपराधिक षडयंत्र कर बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी वादी धनंजय सिंह पुत्र सत्यदेव सिंह की मकान को निलाम कराने का आरोप है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।
दस लाख रुपये की लागत से हुए सभी कार्यो का पंजीयन जरूरी
बलिया। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 के अन्तर्गत ऐसे समस्त निर्माण स्थलों/ईकाइयों का पंजीयन कराया जाना आवश्यक है, जिनकी निर्माण लागत 10 लाख अथवा 10 लाख से अधिक हो। अधिष्ठान निर्माण कर्ता द्वारा लागत का एक प्रतिशत सेस के रूप में जमा किया जाना है। यह अधिसूचना वर्ष 2009 के बाद निर्मित सभी निर्माण कार्यों पर लागू है। जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम के निर्देश पर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत श्रमिकों के पंजीयन हेतु श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीपी तिवारी के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न लेबर अड्डों गुदरी बाजार स्थित दुर्गा मन्दिर, कदम चौराहा, रामपुर उदयभान पर 13 जून से 17 जून तक कैम्प लगाकर कुल 217 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना सहित सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। पंजीयन कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह के साथ चन्दन कुमार प्रसाद, जितेन्द्र चौधरी, जगरोशन सिंह, नरेन्द्र कुमार यादव, धर्मेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *