सांसद के ड्राइवर की पत्नी बनी जिला पंचायत सदस्य

रॉबिन कपूर 

फर्रुखाबाद: बढ़पुर के बार्ड संख्या द्वितीय में हुये उपचुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी और फर्रुखाबाद जिले के सांसद मुकेश राजपूत के ड्राइवर कैलाश की धर्मपत्नी  राजकुमारी कठेरिया ने सत्ता की हनक पर आखिर जीत हासिल कर ली | मतगणना के दौरान भाजपा नेताओ की पुलिस से तीखी झड्पे भी हुई। इस दौरान  बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के जीतने सूचना मिलते ही पार्टी नेताओ  में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी|

सुबह बढ़पुर विकास खंड कार्यालय में शुरू हुई मतगणना में बीजेपी समर्थित  जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राजकुमारी कठेरिया के पति कैलाश अपने साथियों के साथ पूरी हनक मे डेरा डाल लिये थे ।पूरी हुई मतगणना मे राजकुमारी को कुल 6117 मत मिले| वही उनके निकटतम प्रत्याशी सचिन कुमार को 3077 मत मिलने से हार का सामना करना पड़ा| अनिल कुमार को 1966 मत, भारत को 58 मत, राजेन्द्र कुमार जाटव को 312 मत प्राप्त हुये| वही श्रीमती रामा को कुल 27 मतो पर ही हासिल हुए । आरओ सुशील उत्तम ने राजकुमारी को जीत का प्रमाण पत्र दिया|
पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में 11557 विधिमान्य मत थे| जिसमे से 11813 पड़े| वही 256 मतो को रद्द कर दिया गया | राजकुमारी के जिला पंचायत का सदस्य बनने से अब सबकी नजर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर टिक गयी है| बताते है कि बीजेपी के द्वारा राजकुमारी को चुनाव लडाने के पीछे भी भाजपा व सांसद करीबियों की   यही मंशा साफ दिख रही थी । अगर सांसद मुकेश राजपूत जिला पंचायत अध्यक्ष के इस चुनाव मै अपनी दिलचस्पी दिखाते है तो एक वार फ़िर यह  चुनाव सत्ता की ताकत और धनबल का चुनाव बनना लाज़मी होगा । वही कुछ दलबदलू नेता अभी से अपनी जोड़-जुगत में जुट गये है 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *