विधायक रामकुमार वर्मा का हुआ निधन, पलिया में शोक सभा का हुआ आयोजन

फारुख हुसैन

पलियाकलां। पलिया नगर व्यापार मण्डल की आयोजित शोक सभा मे लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे पूर्व सहकारिता मंत्री व विधायक रामकुमार वर्मा के निधन पर गहरा शोक प्रकट कर भावभीनी श्रदांजलि दी गयी। शोक सभा मे व्यापार मण्डल के महामंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अमित महाजन ने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व प्रचारक व पूर्व अधिवक्ता, विकास पुरुष पूर्व सहकारिता मंत्री व निघासन के वर्तमान विधायक रामकुमार वर्मा जो विगत कई माह से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे, आज वह लखनऊ के एक हॉस्पिटल में जीवन की लड़ाई हार गये, आज सुबह ही उनको गंभीर हालत में वेन्टीलेटर पर रखा गया था। जहां जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए उन्होंने अपनी अंतिम सांस त्याग दी।

उन्होंने कहा कि उनके निधन की सूचना से स्तब्ध व दुखी हूं। आत्म मन इस खबर पर विश्वास नही कर पा रहा है।किंतु काल के कपाल पर लिखी यह इबारत सत्य है। आज रामकुमार वर्मा जिले व प्रदेश में हजारों लाखों कार्यकर्ताओं को अकेला छोड़कर हम सबके बीच से ईश्वर के पास चले गए है। उनके निधन से हुई संगठन व समाज की क्षतिपूर्ति की भरपाई हो पाना असंभव है। दुख की इस घड़ी में हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि उनकी आत्मा को अपने चरणों मे स्थान प्रदान करने एवं दुखी परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि रामकुमार वर्मा ने प्रदेश व जिले में बहुत सारे विकास कार्य करवाये किन्तु पलिया व पलिया के लोगो से उनका विशेष स्नेह व लगाव था। पलिया के लोग भी उनको कभी भी भुला नही पायेंगे। शोकसभा के समापन से पूर्व दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करने व दुखी परिजनों को दुख सहने की प्रार्थना ईश्वर से की गई। सभी लोगो ने अपने अश्रुपूरित नेत्रो से रामकुमार वर्मा को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर पलिया नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना, महामंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अमित महाजन, कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द, तहसील अध्यक्ष जसपाल सिंह गौहनिया,तहसील महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल, तहसील कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता,उपाध्यक्ष विजय नारायण महेंद्रा,अनूप गुप्ता,बुन्दू मियां, राकेश गुप्ता, मो0 फईम, महेश गुप्ता, युवा अध्यक्ष गुरिंदर सिंह वालिया, युवा महामंत्री मो0 फिरोज खान, युवा कोषाध्यक्ष विजेंद्र गर्ग, पवित्र प्रकाश गुप्ता शम्मी, निरंजन लाल अग्रवाल, सतीश अग्रयाल,हेमंत मानक, पप्पी गर्ग,जसवीर फ़्लोरा, नवीन अग्रवाल,रोहित गुप्ता, सुरेश गुप्ता आदि व्यापारीगण उपस्तिथ रहे।

पलियाकलां-खीरी। जनपद खीरी में भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा एवं 5 बार विधायक व दो बार मंत्री रह चुके तथा मौजूदा निघासन विधानसभा से विधायक रामकुमार वर्मा के निधन पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष कुंता अग्रवाल के निवास पर एक शोक सभा का आयोजन हुआ। जिसमें कुंता अग्रवाल ने रामकुमार वर्मा जी को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कार्यकर्ताओं का मसीहा बताया।

कई संस्मरण सुनाते हुए उन्होंने कहा कि रामकुमार वर्मा जी हमेशा कार्यकर्ताओं की मदद करने के लिए एवं उनके दुख-सुख में शामिल होने के लिए तत्पर रहते थे। उनके आज न रहने से भारतीय जनता पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। उनके द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए कामना की गई।

शोक सभा में महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष कुंता अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, आरती अग्रवाल, शीला गुप्ता, सुष्मिता, ज्योति गुप्ता, अनीता वर्मा, सुनीता देवी, नेहा अग्रवाल, नीलम देवी, जयंती बरनवाल, पुष्पा सिंघल, सोनी जिंदल, मंजू जिंदल, संजू गर्ग सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *