Categories: Lakhimpur (Khiri)UP

भीखमपुर की माटी का हुआ विमोचन

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी÷मितौली.लखीमपुर खीरी में शहीद दिवस के अवसर पर शहीद राज नारायण मिश्र की क्रांती कथा “भीखमपुर की माटी पुस्तक” का विमोचन विमोचन किया गया ।बताया जा रहा है कि यह पुस्तक कस्ता क्षेत्र के शहीद राज नारायण मिश्र की जन्मस्थली भीखमपुर पर ही लिखी गयी है ।जिसके लेखक सुधीर विद्यार्थी है उन्होने पुस्तक के माध्यम से हमारे देश के खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले राज नारायण मिश्र के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे उन्होने अपने अग्रेजों के भगाने का दर्णसंकल्प लेकर अंग्रजों के दांत खट्टे कर दिये और हंसते हंसते देश के खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी ।

पुस्तक विमोचन के दौरान पूर्व विधायक कस्ता सुनील कुमार लाला ,राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा शशांक यादव पूर्व विधायक ,रामसरन, सुधीर विद्यार्थी ने शहीद राज नारायण मिश्रा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया । जिसके बाद आयोजित जनसभा में भीखमपुर की माटी किताब के विमोचन समारोह में बोलते हुए सांसद राज्यसभा सदस्य रवि प्रकाश वर्मा ने अपने संबोधन में शहीदों को नमन करते हुए राज नारायण मिश्र की शहीदी दिवस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की वहीं शाहजहांपुर से आए धर्मपाल आर्य जगमोहन सिंह भगत सिंह के भांजे ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम राजा लोने सिंह की धरती मितौली के समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए शहीद राज नारायण मिश्र द्वारा आजादी के क्रम में फांसी के फंदे से झूलने के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया ।

साथ ही डॉ वी डि अग्रवाल एम्स दिल्ली ने 10000 धर्मपाल आर्य ने 5000 अशफाक उल्ला शाहजहांपुर ने 25000 नगद धनराशि प्रदान कर शहीद राज नारायण मिश्र के परिजनों का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेश यादव मुन्ना लाल यादव रियाज उल्लाह खान अजय सिंह आकाश लाला सास्वत मिश्रा अभय सिंह आशीष शुक्ला अमन मिश्रा विकास मित्रा संत किशोर पांडे राम अवतार मिश्र एडवोकेट आदि काफी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

4 hours ago