Categories: Lakhimpur (Khiri)UP

प्रधानाध्यापिका ने अपने वेतन से बनवाएं बेंच डेस्क सीट

फारुख हुसैन

मोहम्मदी खीरी – न्याय पंचायत सिसोरा निकूमपुर के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय पचतौर की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका वर्तिका सहरावत नें अपनें वेतन से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बैठने हेतु बेंच डेस्क बनवाई, जिनका उद्घाटन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव व विशिष्ट अतिथि न्याय पंचायत प्रभारी आशीष मिश्रा ने फीता काटकर किया।

मुख्य अतिथि जगन्नाथ यादव नें सर्वप्रथम माँ सरस्वती का दीप जलाकर पूजन किया और बताया कि सीमित सन्साधन होते हुए भी शिक्षक द्वारा बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका वर्तिका सहरावत की जमकर प्रशंसा की, विद्यालय को बहुत ही सुंदर बनाने पर तथा टी एल एम की उपलब्धता होने पर विद्यालय परिवार को सराहा, उन्होंने कहा सिसोरा के न्याय पंचायत प्रभारी आशीष मिश्रा की देख रेख में स्कूल बेहतर हो रहे हैं।

न्याय पंचायत प्रभारी आशीष मिश्रा नें अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तिका सहरावत का ये कदम प्रशंसनीय है, उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधान पीरा खां से पचतौर विद्यालय की अधूरी चहारदीवारी को पूर्ण कराने का आग्रह किया जिसे प्रधान नें शीघ्र ही पूर्ण कराने का आश्वासन दिया, जिस पर उपस्थित सभी ग्रामवासियों नें ताली बजाकर ग्राम प्रधान का उत्साहवर्धन किया।विद्यालय में नियमित आने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी नें पुरस्कार देकर सम्मानित किया, विद्यालय परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी नें बृक्षारोपण भी किया। शिक्षक छविनाथ प्रसाद, रजनी राठी तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार नें भी अपनें विचार व्यक्त किये,

इस मौके पर शिक्षक रजनीकांत, अरुण मिश्रा, पुष्कर, सुशील सिंह, मचंद्र प्रकाश, रक्षपाल, लालाराम, शकील अहमद, राजीव, राकेश कमल, बीना शुक्ला, प्रियंका, विनती बालियान, नीलू, रजनी, विनीत कुमार तथा बहुत से ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago