Categories: Azamgarh

आजमगढ़: मुकदमे का पैरवी करना युवक को पड़ा महंगा बदमाशों ने मारी गोली

अंजनी राय

आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के रोशनगंज गांव के समीप सोमवार की सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने मुकदमे की पैरवी के लिए जा रहे एक युवक को गोली मार दी। गोली से घायल युवक की हालत गंभीर देख उसे डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना का कारण लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है।

महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी देवारा गांव निवासी 40 वर्षीय अखिलेश यादव पुत्र स्व. भगवान दास यादव की ससुराल गोरखपुर जिले में स्थित है। उनकी पत्नी ने अपने पति के खिलाफ गोरखपुर में एक मुकदमा दर्ज कराया है। उक्त मुकदमा गोरखपुर जिले के न्यायालय में विचाराधीन है। परिजन का कहना है कि वे सोमवार की सुबह लगभग छह बजे घर से उक्त मुकदमे की पैरवी के लिए बाइक पर सवार होकर महुला गढ़वल बांध होते हुए गोरखपुर जा रहे थे। रास्ते में रोशनगंज के समीप पहुंचे ही थे कि उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर भाग गए। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली अखिलेश के बाएं कंधे पर लगने से वह घायल होकर गिर पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें घायलावस्था में लेकर सीएचसी के बाद जिला अस्पताल पहुंची। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में रौनापार थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने कहा कि अखिलेश का अपने छोटे भाई के साला जो गोरखपुर का निवासी है। साला व दो अन्य लोगों से लेन-देन को लेकर उसका विवाद चल रहा है। पूछताछ में अखिलेश ने उसी विवाद को लेकर गोली मारने की बात कही है। एसओ का कहना है कि शाम तक तहरीर नहीं मिली थी, तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

aftab farooqui

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago