Categories: UP

फर्रुखाबाद: चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मतगणना की तैयारियाँ पूरी

राबिन कपूर

फर्रुखाबाद: 23 मई क़ो होने वाली मतगणना क़ो पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था से कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने अपनी तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली है | मतगणना स्थल को जाने वाले मार्ग सहित पूरे शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है| हर मोर्चे पर निपटने के लिये भी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है ।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आज मतगणना स्थल का जायजा कर पुलिस कर्मियों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने क़ो कहा | पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्रा ने को बताया कि 14 टेबल लगेंगी| इसके साथ ही 15 आरो टेबल की व्यवस्था की गयी है| प्रत्येक टेबल पर एक एजेंट रखा जायेगा|मतगणना केंद्र में किसी भी कर्मचारी व पुलिस कर्मी क़ो मोबाइल के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक लगाई गयी है ।मतगणना केंद्र व आस पास के एरिया में सीआरपीएफ के जवान व पंजाब पुलिस के जवानो की पैनी नजर रहेगी | सेन्ट्रल जेल चौराहे व आईटीआई चौराहे पर पुलिस का पहला बैरियर लगेगा|इस बैरियर के आगे वही लोग आयेंगे जो मतगणना से सम्बन्धित है| जिसके पास प्रशासन व चुनाव आयोग के द्वारा जारी पास है वही बैरियर से आगे जाने के लिए अधिक्रत होगा| बिना पास के कोई अधिकारी हो या पुलिस कर्मी या मीडिया कर्मी उसे आगे आने नही दिया जायेगा|
सभी पुलिस कर्मियों को अपने डियूटी बिंदु पर सुबह 5:30 बजे ही पंहुचने के निर्दश दिये गये| जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया की मतदान से सम्बन्धित कार्मिको के सफेद पास बने है| वही प्रत्येक विधान सभा के एजेंटो को अलग-अलग रंग के पास जारी किये गये है| सिर्फ प्रत्याशी के वाहन क़ो ही मतगणना केंद्र के गेट तक जाने की अनुमति होगी । बाकी वाहन ब समर्थकों क़ो लगाए गये बैरियर पर ही रोक दिया जायेगा । शहर में बेहद चौकसी क़ो देखते हुए यूपी पुलिस के साथ साथ पंजाब पुलिस के जवानो क़ो भी शहर के लालदरवाजे के निकट भी तैनात किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

2 hours ago