Categories: EntertainmentUP

गाजीपुर की शान गायक आरजू अंचल को मिला लखनऊ में सम्मान

विकास रॉय

गाजीपुर/ लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तर पर चुने गए प्रतिभाओं में गायकी और गाजीपुर की शान का अवार्ड गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के हाटा गांव निवासी आरजू अंचल के नाम रहा। यह पूरे जिले नहीं बल्कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है जिसमें विधायक राकेश राठौर ने कहा की कलाकारों का सम्मान हर जगह होना चाहिए। यह हमारे देश के धरोहर व समाज में जागृति पैदा करने वाले लोग होते हैं।

पुलिस महानिदेशक लल्लन प्रसाद ने इनकी गायकी को काफी सराहा और बहुत आगे तक जाने का आशीर्वाद दिया।आरजू अंचल ने अपनी आवाज में अमृत के धार केहु केतनो पियाई एगो माई बिना जैसे ही गाया पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से भर गया और लोग भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में आरजू अंचल ने कई सामाजिक स्तर के लोक संगीत सुनाया। इस मौके पर रामानुज गुप्ता, अमृतलाल, कैलाश नाथ, जय किशन साहू, डॉक्टर विनोद राठौर, डीसी गुप्ता, उमाशंकर साहू, माधुरी राय, राम कुमार राठौर व प्रदेश स्तर से आए अधिकारीगण उपस्थित रहे। आरजू अंचल को मिले इस सम्मान से मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के साथ साथ पूरे जनपद में ल़ोगों में काफी प्रशन्नता है।

aftab farooqui

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

20 hours ago