Categories: UP

एम ट्रस्ट ने किया शहरी गरीबो हेतु कार्यशाला का आयोजन

ए जावेद

वाराणसी.एम ट्रस्ट शहरी गरीबों के समुचित विकास के मुद्दे पर वाराणसी में समावेशी शहर परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रहा है। परियोजना का उद्देश्य शहरी गरीबों के पहचान व उनके मूलभूत अधिकारों तक उनकी पहुँच को सुनिश्चित कराना है। इसी उद्देश्य से आज वाराणसी में हाउसिंग और स्ट्रीट वेंडिंग पर सरकारी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधि पार्षद, वाराणसी नगर निगम और डूडा के अधिकारियों अनेक गणमान्य लोगों  ने बैठक में भाग लिया जिसमे शहरी गरीबों के हाउसिंग और स्ट्रीट वेंडिंग  के मुद्दों को उठाया गया।

एम ट्रस्ट के निदेशक संजय राय ने कहा कि शहर में जो भी रेडी पटरी दुकानदार है उनके अधिकारों के लिए कानून, पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विनियमन) अधिनियम 2014 के पारित होने के बावजूद पथ विक्रेताओं की बेदखली और उत्पीडन एक दैनिक दिनचर्या की तरह जारी है। इस कानून के अनुसार शहर की जनसँख्या के संभावित ढाई प्रतिशत पटरी दुकानदारों का पंजीकरण किया जाना चाहिए और उन्हें भयमुक्त वातावरण में आजीविका चालाने का अधिकार दिया जाना चाहिए साथ ही उनकी जबरन बेदखली को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की रेड़ी पटरी दुकानदारों के लिए कानून के तहत प्रस्तावित विवाद समाधान तंत्र का निर्माण करते हुए पटरी दुकानदारों के उत्पीडन के निवारण की समुचित व्यवस्था किया जाना चाहिए।

डा0 मुहम्मद आरिफ (असंगठित कामगार अधिकार मंच) ने कहा की शहर में लोगो के जीवन यापन से सम्बंधित सभी प्रकार की सेवा देना नगर पालिका का काम है जैसे – पानी, सीवर लाइन, कूड़ा उठवाना, यहाँ तक की लोगों के जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र वही बनाता है लेकिन देश के किसी भी शहर में 100 प्रतिशत सीवर लाईन की व्यवस्था, 100 प्रतिशत पानी की उपलब्धता या 100 प्रतिशत साफ़ सफाई का कार्य अभी तक नहीं हुआ है उन्होंने कहा की 74 वा संसोधन देश में लागू होने के पश्चात आज तक बोर्ड की बैठकों के आलावा कोई काम नहीं हुआ यानि अभी तक इसे जमीनी स्तर पर लागू नहीं किया गया उन्होंने कहा की वार्ड समितियों के गठन होने के बाद ही शहर और आम नागरिकों के अधिकार व विकास की सम्भावना हो सकती है।

सुश्री सुमन (विशेषज्ञ, शहरी मुद्दों व संगठन निर्माण) ने कहा की शहर में बेघर लोगों को सबसे अधिक हाशिये पर रहने वाले वर्गों के रूप में पहचानने और उन्हें शामिल किये जाने के लिए प्राथमिकता देने की ज़रूरत है। बेघरों को शहर के निर्माताओं के रूप में पहचाना जाना चाहिए।  आवासीय योजनाओं, (PMAY और राज्यविशेष) के अभिसरण में मान्यता दिया जाना चाहिए और उनके लिए प्रावधान होने को प्राथमिकता के रूप में देखा जाना चाहिए।

अध्यक्षता करते हुए राजनीतिक और सामाजिक चिंतक संजीव सिंह ने  कहा की बेघरों को न केवल आश्रयों तक ही सीमित रखा जाय बल्कि उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास और कानूनी सहायता से सम्बंधित योजनाओं से भी जोड़ा जाना चाहिए। हम जब स्वच्छ छवि के जन प्रतिनिधियों को चुनेंगे तो ही हमारी समस्याओं का समाधान हो पायेगा ।शिक्षित होना आज के समाज की सबसे बड़ी जरूरत है हम चाहे एक वक्त कम खाये पर अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाएं।

बैठक में वाराणसी विकास समिति, बुनकर विकास मंच वाराणसी के सदस्यों के अलावा समावेशी शहर परियोजना के समन्वयक अमित कुमार, डॉ नूर फात्मा, आरती, नजराना, क़ैसर जहां, मालती देवी, इक़बाल अहमद, इम्तियाज़, सोशल वर्कर शमा परवीन और आशीष सिंह उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

जाने आखिर ‘वडा पाव गर्ल’ के गिरफ़्तारी का वायरल वीडियो कितना है सच, जाने क्या है पूरा मामला

शफी उस्मानी डेस्क:  'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक बार…

1 day ago

गज़ा में युद्ध विराम और बंधको की रिहाई हेतु मिस्र में शुरू हुआ शांति वार्ता का एक और दौर, हमास के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

अनुराग पाण्डेय डेस्क: ग़ज़ा से इसराइली बंधकों की रिहाई और युद्ध में संघर्ष विराम के…

1 day ago

ब्रेकिंग न्यूज़: भारतीय वायु सेना के काफिले पर जम्मू कश्मीर के पूछ में हमला

आदिल अहमद डेस्क: भारतीय वायु सेना के एक काफिले पर भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर…

1 day ago