Categories: UP

हेल्पिंग वर्ब फाउंडेशन ने ग्रामीणों को दिया दीवाली का तोहफा

ए. जावेद

वाराणसी. संस्था-हेल्पिंग वर्ब फाउंडेशन द्वारा कल नौगढ़ के गावँ डुमरिया व झुमरियाँ में फ्री मेडिकल किट्स और दीवाली बॉक्स जिसमे मिठाइयां दिए और मोमबत्ती वगेरह वितरित किया गया। इस अवसर पर दो प्रकार के बॉक्सेस बांटे गए. हैप्पी दीवाली बॉक्स और प्रथमिक चिकित्सा किट (फर्स्ट एड बॉक्स) पिछड़े गांव के लोग दीवाली मनाना चाहते हैं लेकिन अभाव में मना नहीं पाते इसलिए संस्था ने उनके जज़्बातों को देखते हुए ये कदम उठाया।

दूसरा प्रथमिक चिकित्सा किट (फर्स्ट एड बॉक्स) बांटा गया क्योंकि उनके गांव से अस्पताल की दूरी ज्यादा है, तो छोटे-मोटे घाव या चोट का प्राथमिक उपचार स्वयं कर सकें या वे चोट/घाव बड़ा रूप ना लें. इसके लिए गांव के सभी परिवारों को प्रथमिक चिकित्सा किट (फर्स्ट एड बॉक्स) का वितरण किया गया।

कल बनारस शहर के विभिन्न चौराहों पर भी प्रथमिक चिकित्सा किट (फर्स्ट एड बॉक्स) लगाया जाएगा ताकि रोड पर छोटे-मोटे दुर्घटनाओं का प्राथमिक उपचार तुरन्त किया जा सके। इस अवसर पर बल्जित सिंह, अभिषेक चंद्रभूषण पांडेय आकाश बिंद, श्रेयशी मुंशी, अनुराग दुबे, रमन उत्कर्ष पांडेय, मोहित, जय किशन, सुमित बिंद, सुमित जायसवाल, शुभम अग्रहरि, एवं अतहर वारसी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

4 hours ago