Categories: UP

एयर एम्बुलेंस द्वारा दिल्ली से वाराणसी पंहुचा मरीज़

अहमद शेख

वाराणसी. वाराणसी में दिल्ली से एक मरीज को लेकर एयर एम्बुलेंस यहां बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। इससे पहले सरकार की रोक के कारण 22 तारीख को अंतरराष्ट्रीय विमान और 25 तारीख को घरेलू विमानों की आवाजाही भी बंद हो चुकी है। वाराणसी एटीसी को शनिवार को सूचना मिली कि एयर एम्बुलेंस से वाराणसी के मरीज को लेकर दिल्ली से 9:30 बजे उड़ान भरा है। एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी व कर्मचारी सूचना मिलते ही अलर्ट हो गए।

वाराणसी एयरपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस 11:30 बजे पहुंचा। एंबुलेंस में मरीज के साथ डाक्टरों की टीम भी थी। बताया जाता है कि भेलूपुर निवासी गोपाल गुप्ता की पेट की सर्जरी दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में हुई थी। पिता को लेकर बेटा राजीव गुप्ता एयर एम्बुलेंस से वाराणसी पहुंचा। एयर एम्बुलेंस से क्रूमेंबर के साथ कुल 5 लोग सवार थे।

शुक्रवार को ही एयरपोर्ट को अब 14 अप्रैल तक बंद करने का आदेश आया था। डीजीसीए के आदेश में पहले इसे 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया था। लॉकडाउन को देखते हुए 14 अप्रैल तक के लिए एयरपोर्ट से विमानों के आवागमन को बंद कर दिया गया है।  अभी तक वाराणसी एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल 24 घंटे में एक हजार  विमानों को रास्ता दिखा रहा था। 25 मार्च तक वाराणसी एयरपोर्ट के एयर रास्ते से 249 विमानों को रास्ता दिखाया गया। इसके बाद से उड़ानें पूरी तरह बंद हैं।

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: सीबीआई ने तो दाखिल कर दिया चार्जशीट, केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग की जाँच कहा तक पहुची?

प्रमोद कुमार डेस्क: मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष की व्यापक जांच के लिए केंद्रीय…

16 hours ago

कोविडशील्ड वैक्सीन पर बोले अखिलेश यादव ‘बीजेपी ने वैक्सीन जैसी कंपनी से भी चंदा वसूल लिया’

जगदीश शुक्ला डेस्क: कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष…

17 hours ago

प्रज्वल रेवन्ना पर बोले राहुल गांधी ‘कर्णाटक में महिलाओं के साथ हुवे वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी की चुप्पी शर्मनाक’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वीडियो…

17 hours ago