UP

किसान कल्याण अभियान: राजकीय बीज गोदामों में 20-21 मार्च को कृषि यन्त्रीकरण योजनाओं में 10 हजार तक के अनुदान वाले कृषि यंत्रों, उपकरणों का उठाएं लाभ

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): शासन के निर्देश पर “किसान कल्याण अभियान” के तहत जनपद खीरी के सभी ब्लाकों पर संचालित राजकीय बीज गोदाम पर 20 एवं 21 मार्च को कृषि गोष्ठी, किसान मेले का आयोजन होगा, जिसमे कृषि यन्त्रीकरण की योजनाओं में रू0 10 हजार तक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्रों/कृषि रक्षा उपकरणों पर किसान भाई अनुदान प्राप्त करके सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। इस दौरान किसान भाइयों को तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी। उक्त आशय की जानकारी उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्रा ने दी।

उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों में यन्त्र निर्माता कम्पनियों/अधिकृत विकताओं का स्टाल लगवाकर वितरित कराये जायेंगे। निर्माता कम्पनियाँ/अधिकृत विक्रेता कृषकों के मध्य कृषि यन्त्रों का वितरण कर सकेंगी परन्तु यह वितरण जनपद हेतु निर्धारित योजनावार यन्त्रवार लक्ष्य की सीमॉ तक ही किया जायेगा। लक्ष्य समाप्त होते ही स्टाल लगवाना बन्द कर दिया जायेगा।

बताते चले कि उप कृषि निदेशक लक्ष्यों पर नियन्त्रण रखेंगे। लक्ष्य से अधिक यन्त्र किसी भी दशा में न वितरित नही किये जायेंगे। वितरित किये जाने वाले सभी यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण भारत सरकार के एफ.एम.टी.टी.आई. व अन्य संस्थान जो भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो, के द्वारा प्रमाणित अथवा वी.आई. एस. या आई.एस.आई मार्क अवश्य होने चाहिए। विक्रेता द्वारा किसान को कृषि यंत्र/उपकरण की बिक्री रसीद दो प्रतियो में उपलब्ध करानी होगी। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर ही उप कृषि निदेशक द्वारा मौके पर यन्त्र का सत्यापन कराकर साथ ही बिल अपलोडिंग की व्यवस्था रहेगी।

Banarasi

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago