इंदौर हादसा: मृतकों की संख्या पहुची 35, एक और लापता के लिए जारी है रेस्क्यू आपरेशन, मंदिर के अध्यक्ष और सचिव पर आईपीसी की 304 में ऍफ़आईआर दर्ज, पढ़े हादसों में मृत लोगो के नाम

तारिक़ खान

डेस्क:  मध्य प्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में राम नवमी के दिन हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है। जबकिं इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। इस मामले में मंदिर के अध्यक्ष और सेक्रेट्री के खिलाफ IPC की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, गुरुवार को राम नमवी के अवसर पर श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन चल रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। कुछ लोग कुएं वाले हिस्से पर बैठकर हवन देखने की कोशिश कर रहे, उसी समय कुएं की छत गिर और कई लोग उसमें समा गए। जानकारी के मुताबिक, कुआं 40 फीट गहरा है और इसमें करीब पांच फीट तक पानी भरा है।

हादसे के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना के साथ ही NDRF और SDRF की टीम मौके पर मौजूद है। एक लापता शख्स की तलाश की जा रही है। इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने बताया कि कुआं बहुत पुराना और गहरा है, जिसकी वजह से बचाव कार्य में समय लग रहा है। आर्मी के करीब 75 जवानों सहित NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

इस हादसे के बाद कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ। इलैयाराजा टी ने श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुई दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी को जांच सौंपी गई है। इस हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी।

गुरुवार को सीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि बावड़ी पर अधिक बोझ होने के कारण वह धंस गई। मैंने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जिन्हें हम बचा नहीं पाए उन सब परिवारों के साथ सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।

मृतकों के नाम

  • भारती पति परमानंद 50 साल
  • मधु पति राजेश 48 साल
  • दीक्षा पति लक्ष्मीकांत 55 साल
  • जयवंती पति परमानंद
  • लक्ष्मी पति रतनलाल
  • इंद्रकुमार पिता थवरलाल
  • मनीषा पति आकाश
  • गंगाबेन पति गंगादास
  • भूमिका पति उमेश
  • कनक पति कौशल पटेल
  • पुष्पा पति दिनेश पटेल
  • करिश्मा पिता राम वाधवानी
  • वर्षा पिता रवि पाल
  • पिंटू पिता मंगल सिंह
  • लोकेश पिता सुरेश
  • पुष्पा पाल पति रामकरण पाल
  • शारदा बेन पति केशवलाल
  • महक पिता राजेश
  • सुभाष पिता सुखलाल
  • तनीश पिता रवि पाल
  • प्रियंका प्रजेश पटेल
  • राजेंद्र पिता बद्रीनारायण
  • हितेश पिता प्रेमचंद
  • नंद किशोर पिता मोहन दास
  • कस्तूरी बेन पति मनोहर दास
  • घनश्याम पिता नौतन दास
  • सुरेश पिता अरुण दास
  • जितेंद्र पिता रतन सोलंकी
  • जया बेन पिता गंगाराम पटेल
  • विनोद पटेल पिता धनजी पटेल
  • इंद्रा पिता नारायण दास
  • उषा गुप्ता पिता प्रहलाद दास
  • शारदा लाड पति हुकुमचंद लाड
  • रतन बेन पति नानजी पटेल
  • सोमेश खत्री

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *