International

फ़्रांस: पेंशन सुधारों के खिलाफ 10वे दिन भी जारी रहा आवाम का गुस्सा, हुआ ज़बरदस्त प्रदर्शन

आफ़ताब फारुकी

डेस्क: फ्रांस में पेंशन सुधारों के खि़लाफ़ लोगों का ग़ुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के 10वें दिन राजधानी पेरिस में लगभग साढ़े चार लाख लोग सड़कों पर उतरे हैं। हालांकि इस भीड़ को अनुमान से कम बताया जा रहा है।पहले दावा किया गया था कि आज के विरोध प्रदर्शनों में लगभग आठ लाख लोग सड़कों पर उतरेंगे।

इस बीच, सीजीटी ट्रेड यूनियन के प्रमुख फिलिप मार्टिनेज़ ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से इस मसले पर अपने कदम वापस खींचने और बातचीत करने की अपील की है। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार और ट्रेड यूनियनों के बीच उचित बातचीत नहीं हो रही है। उनके अनुसार, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सारे निर्णय स्वयं ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का बहुमत इस सुधार के विरोध में है। उन्हें हमारी बात सुननी चाहिए।’’

उनके अनुसार, ‘‘मैक्रों 2022 में जब दुबारा चुने गए थे, तो कहा था कि वे लोगों और उन्हें जिताने वालों को सुनेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।’’ लोग कई तरीकों से पेंशन सुधारों का विरोध कर रहे हैं। लोग अपने हाथों में तख़्तियां लेकर अपनी बातों को रख रहे हैं। पेरिस में एक मैरी नामक एक प्रदर्शनकारी ने अपनी तख़्ती पर लिख रखा था, ‘‘16-64 मेरी बीयर है, मेरा करियर नहीं।’’ कई लोग आगजनी भी कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैद हैं। सड़कों पर सुरक्षाकर्मी मार्च कर रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

26 mins ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

1 hour ago

फ़ार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने बाज़ार से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस लेने की का किया फैसला, बताया ‘फैसला व्यावसायिक है’

शफी उस्मानी डेस्क: फ़ार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने कहा है कि वो दुनिया भर की बाज़ारों…

1 hour ago