Categories: Crime

मंडलायुक्त ने लगायी चैपाल, किसान क्रेडिट कार्ड न मिलने पर हुवे नाराज लगाई लेखपाल को फटकार

अनंत कुशवाहा 

अम्बेडकरनगर। मंडलायुक्त सूर्यप्रकाश मिश्रा ने मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कटेहरी विकास खंड के लोहिया ग्राम दुल्लापुर में चैपाल लगाकर जनमानस की समस्याओं को समझने का प्रयास किया। मंडलायुक्त ने गांव में विकास कार्याें की हकीकत व गुणवत्ता को देखने का प्रयास नहीं किया। मंडलायुक्त के निरीक्षण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लगभग एक सप्ताह पूर्व से ही गांव में तैयारियों को पूर्ण करना शुरू कर दिया था। बीते तीन दिनों से गांव में सफाई कार्य जोर शोर से चलाया जा रहा था।

गांव के बाहर बाग में लगाये गये चैपाल में मंडलायुक्त ने ग्रामीणों से सामने आ रही परेशानियो व समस्याओं के बावत जानकारी ली। पता चला कि गांव में 114 लोग किसान क्रेडिट कार्ड पात्र हैं  लेकिन अभी तक केवल आधा दर्जन लोगों को ही किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो सका है। मंडलायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का निर्देश दिया। मृत्यु प्रमाण पत्र देने में लेखपाल द्वारा की जा रही हीला हवाली की शिकायत पर मंडलायुक्त ने उसे कड़ी फटकार लगायी तथा कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी। किसानों द्वारा ढैचे का बीज स्वयं बाजार से खरीदकर बोने की जानकारी होने पर मंडलायुक्त ने इस संबंध में उपनिदेशक कृषि से जानकारी ली। उपनिदेशक ने बताया कि बीज देर से आने के कारण किसानों को नहीं बांटा जा सका। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वह कृषि विभाग के गोदाम में ढैचा के बीज की उपलब्धता की जांच करे। यदि गोदाम में भी बीज नहीं पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीणों द्वारा नलो से दूषित पानी आने की शिकायत पर मंडलायुक्त ने जल निगम के अधिशाषी अभियंता को पानी की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिये। इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त फैजाबाद मंडल, अपर जिलाधिकारी रामसूरत पांडेय, उपजिलाधिकारी अकबरपुर नरेन्द्र सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

10 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

10 hours ago

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

10 hours ago