Categories: Crime

सकुशल मतदान को डीएम व एसपी ने मेंहनगर क्षेत्र में बूथों का लिया जायजा, ग्रामीणों से की बात

यशपाल सिंह
आज़मगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी द्वारा तहसील मेंहनगर के अन्तर्गत अति संवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों में प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर, धन्नीपुर, प्राथमिक विद्यालय कटहन, प्राथमिक विद्यालय गुरहथा तथा ग्राम पंचायत खरिहानी में बनने वाले बूथों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सभी बूथों में प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत की उपलब्धता, शौचालय, पानी एवं रैम्प के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर-धन्नीपुर में विद्युत का कनेक्शन न होने पर कनेक्शन लेने के लिए निर्देश दिया। उन्होने गावों में जाकर महिलाओं, नौजवानों, बुजुर्ग से मतदान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया। उन्होने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा या समर्थकों द्वारा वोट देने के लिए डराया, धमकाया तो नही जाता है। पैसा, शराब आदि प्रलोभन के लिए दिया नही जा रहा है। इस पर सभी लोगों द्वारा बताया गया कि अभी प्रचार-प्रसार किसी प्रत्याशी द्वारा नही किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा सभी लोगों से जानकारी प्राप्त की गई कि सभी लोगों का वोटर लिस्ट में नाम है कि नही इस पर उपस्थित महिलाओं द्वारा अवगत कराया गया कि सभी लोगों का नाम है और हम लोग वोट देने जाते है। जिलाधिकारी द्वारा सभी गावों में उपस्थित वोटरों से कहा कि सभी लोग अपने मत का प्रयोग करें। जिलाधिकारी द्वारा गांव में वोटरों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया तो बताया कि सिंहपुर-धन्नीपुर में 3000 वोटर, कटहन में 1000 वोटर तथा गुरहथा में 1800 वोटर है। जिलाधिकारी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए सभी से अपील  की
pnn24.in

Recent Posts

लखीमपुर खीरी: जिले में छुटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सुबह 7:00 से लोकसभा…

17 hours ago

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम भाजपा नेता सुशील मोदी हारे कैसर से अपनी जंग, 72 वर्ष की आयु में हुआ निधन

शफी उस्मानी डेस्क: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील…

17 hours ago

जाने कब से है ज्येष्ठ माह की शुरुआत, क्या करे उपाय

बापू नंदन मिश्रा डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह का समापन पूर्णिमा तिथि से…

21 hours ago