Categories: Crime

मिलावट खोरो की अब खैर नही, खाध और औषधिविभाग की छापेमारी शुरू

राजू आब्दी
झाँसी – होली का त्यौहार अब नज़दीक है और ऐसे मे खाधान्न पदार्थों मे मिलावट की आशका बड जाती है इसी को मध्यनज़र रखते हुए प्र्शासन साक्रीय हो गया है। आज मंगलवार को खाध एवं आैषधि विभाग की टीम ने जीवन शाह के पास बुन्देली स्वीट्स की दुकान पर छापा मारा यहा पर जाँच पड़ताल मे टीम ने छेना और बर्फी के नामुने लिये इसी प्रकार सीपरी बाजार मे सिथत चेला राम की दुकान पर टीम ने छापा मार कर नामुने भरे गये।यहा से टीम ने कराती हलवा व मेवा की बर्फी नामुने लेकर उनको जाँच के लिये भेज दिया कार्यवाही के दौरान।
(खाध अधिकारी) राजेश दिवेदी ने बताया के शासन के आदेश पर होली पर्व पर हमेशा आदेश आता रह्ता है

उसी निर्देश पर डी एम ने इस होली पर्व के मध्यनज़र टीम गठित की है जो नौडील एरिया और शहरी एरिया मे जगह जगह छापेमारी कर रही है उहोने यह भी बताया की यह अभियान होली तक जारी रहगा उनका यह उद्देश्य है की वोह जन समान को बेहतर से बेहतर खाध उपलब्ध कराये। जाच की टीम मे शामिल अधिकारी राजेश दिवेदी ,जीतेन्द्र कुमार ,दिव्या त्रिपाठी ,आज़ाद कुमार रहे।

pnn24.in

Recent Posts

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

1 min ago