Categories: Crime

एक और विवाहिता अग्नि की भेंट चढी दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज

सी0पी0सिहविसेन
बलिया :– दहेज में हीरो होंडा मोटर साइकिल नहीं मिलने के कारण ससुरालियों ने विवाहिता को जला कर मार दिया. यही आरोप लगाते हुए विवाहिता के मायका पक्ष द्वारा सहतवार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है.
बैरिया पश्चिम टोला निवासी राजेश सिंह अपनी पुत्री सपना सिंह (22) की शादी सहतवार निवासी स्व. जगरनाथ सिंह के पुत्र धर्मेंद्र सिंह से हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार 5 दिसम्बर 2015 को किये था. राजेश सिंह ने बताया कि शादी के समय 3 लाख रुपये नकद  व अपने हैसियत के अनुसार सोने चांदी के आभूषण दहेज में दिये थे.
ससुरालियों द्वारा मायके से मोटरसाइकिल लाने के लिए दबाव बनाया जाता रहा. 20 जून को 2017 को पति धर्मेंद्र सिंह, सास तारा देवी, जेठ मनोज सिंह व जेठानी नीलम देवी द्वारा मायके सोने की चेन व मोटर साइकिल लाने के लिए फिर प्रताड़ित किया गया व उसके सिर के बाल काट दिए गए. उसे बुरी तरह पीटा गया. जब सपना की सहन शक्ति जबाब दे गई तो उसने अपने पिता को मोबाइल फोन से पूरी घटना बताई.
सपना के पिता व उसके परिवार के अन्य सदस्य सहतवार के लिए रवाना हो गए. दावा किया जा रहा है कि जब तक वे सपना के घर पहुंचते तब तक ससुरालियों ने उसे जला दिया था. लगभग 90 प्रतिशत जल चुकी सपना को मायके के लोगों को पहुँचने पर सदर अस्पताल ले जाया गया. वहाँ से चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया. इलाज के दौरान सिंह रिसर्च सेंटर, वाराणसी में 25 जून को सपना की मौत हो गई.
सपना के वाराणसी अस्पताल में भर्ती होने बाद ही ससुराली घर छोड़ के भाग चुके हैं. मौत के पहले सपना ने वाराणसी के एसडीएम के सामने दिए गए बयान में बताया है कि ससुरालियों ने उसे जला दिया है. सपना के गोद में एक सात माह का एक पुत्र भी है.  जिसे सपना की मौत के बाद राजेश सिंह अपने घर ले आए हैं. सहतवार पुलिस ने राजेश सिंह की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही हैं.
pnn24.in

Recent Posts

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा ‘हमने दिसंबर 2021 के बाद से ही कोविडशील्ड वैक्सीन बनाना बंद कर दिया’

ईदुल अमीन डेस्क: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसने दिसंबर 2021 के…

1 day ago

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिख कर किया तत्काल फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग

आफताब फारुकी डेस्क: मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस लेने की…

1 day ago

भाजपा नेता के पुत्र पर बूथ कैप्चर के आरोपों  पर अब होगा दाहोद के उस बूथ पर दुबारा मतदान

आदिल अहमद डेस्क: गुजरात के लोकसभा क्षेत्र दाहोद के एक पोलिंग बूथ पर फिर से…

1 day ago