Categories: UP

निकली सर्व शिक्षा अभियान रैली

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ : घोसी नगर से सटे मानिक पुर असना स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण से शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी बच्चों के नामांकन को लेकर जूनियर व प्राथमिक के बच्चो ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया।रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी डॉ सीएल सोनकर ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखा कर किया।साथ ही बच्चो के साथ स्वम भी चले।बैज और टोपी पहने कर एसडीएम का स्वागत किया गया।

रैली में सम्लित बच्चे गांव के सभी पुरावो का भ्रमण कर लोगो से अपने बच्चों,बच्चीयों को विद्यालय भेजने की अपील किया।  उपजिलाधिकारी डॉ सीएल सोनकर ने कहा कि शिक्षा पाना हर बच्चे का अधिकार है।इसी को लेकर प्रदेश सरकार ने कक्षा 8तक के विद्यार्थियो के लिये निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था किया है।सभी बच्चे स्कूल जाकर पढ़े इस के लिये प्रदेश सरकार निःशुल्क पुस्तके,दो सेट ड्रेस,मोजा, जूता, स्वेटर देने के साथ मध्यान भोजन,फल दूध आदि की सुविधा दे रही है।इन योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब आप सभी अभिभावक अपने बच्चों को जरूर विद्यालय भेजे।कहा कि शिक्षा सफलता की कुंजी है।यह हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के साथ विकास का रास्ता दिखाती है।सभी शिक्षकों से अपील किया कि वे समय से विद्यालय आकर उनको अच्छी और गुणवत्तायुक्त शिक्षा दे।आप सभी के हाथ मे देश का भविष्य है।

 खंडशिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभी से अपील किया कि अपने बच्चों जरूर पढ़ने भेजे।तभी सुविधाओ का लाभ मिलेगा। शिक्षक नेता डॉ रामबिलास भारती ने मुख्य अतिथि के साथ अन्य को बैज व टोपी पहनाकर स्वागत करने के साथ गांव के लोगो से कहा कि अपने बच्चों खास कर बच्चियो को जरूर स्कूल भेजे।बच्चे आप के भविष्य है। इस अवसर पर इसरावतीदेवी, अनिलश्रीवास्तव,  अमीरुद्दीन अंसारी, कमलेश राय, राम सिंह, राम विजय, रिजवानअहमद, सबनम, मेहदी आदि उपस्थित रहे ।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

9 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

9 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

9 hours ago