Categories: Religion

निकली मद्धेशिया समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ जी महाराज की भव्य शोभा यात्रा

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया) : मद्धेशिया समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ जी महाराज की भव्य शोभा यात्रा शनिवार को नगर में धूमधाम से निकली। हाथी-घोड़ा, ऊंट व झंडा पताका संग जुलूस में हर आम व खास समेत बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। बाबा गणिनाथ के जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य कांदू सभा के राष्ट्रीय मंत्री व नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष कुबेर गुप्ता, प्रदेश महामंत्री रंजीत गुप्ता, पूर्व चेयरमैन डा. हरिप्रकाश गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता व ओमप्रकाश गुप्ता आदि की मौजूदगी में झंडोत्तोलन व ध्वजाभिवादन के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुए विधिवत पूजनोत्सव संपन्न हुआ। जिसमें दर्जनों महिलाओं ने भी आहूति दी।

पूजन के बाद बिल्थरारोड नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता, मधुबन चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया, मनोज गुप्ता, सबल मित्र, गोविंद गुप्ता व मोहन मद्धेशिया आदि के नेतृत्व में बाबा गणिनाथ जी महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गया। करीब एक किलोमीटर लंबा विशाल जुलूस नगर के मधुबन मार्ग, तीनमुहानी, मुख्य मार्ग यूनाईटेड क्लब, रेलवे चैराहा समेत विभिन्न मार्गों में भ्रमण करने के बाद पूजनोत्सव स्थल पर पहुंचा। जुलूस में बाबा गणिनाथ की दिव्य झांकी के अलावा भगवान शिव व कृष्ण की मनोहर झांकी व नपं की तरफ स्वच्छता का संदेश दे रहा झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जुलूस के तुरंत बाद नगर के पुलिस चैकी के समीप प्रस्तावित मद्धेशिया धर्मशाला की भूमि पर पूजनोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। जहां मुख्य अतिथि के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी व अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे मौजूद रहे।

वक्ताओं ने वैश्य समाज के एकजुटता का संकल्प दोहराते हुए प्रदेश में वैश्य समाज की एकता की शुरुआत बागी बलिया जनपद से करने वकालत की। नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अंगवस्त्रम व स्मृतिचिंह देकर सम्मानित किया। कहा कि समाज का उत्थान आपसी एकता की देन है और यह एकता बिल्थरारोड में अटूट बनी रहेगी। अभामवैस के प्रदेश अध्यक्ष कुबेर गुप्ता ने यूपी में मद्धेशिया समाज की एकता व वैश्य समाज की ताकत की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि राजनीतिक व सामाजिक वजूद बचाने को अब वैश्य समाज को एक होकर चलना ही होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष गिरिजेश गुप्ता, प्रदेश महामंत्री रंजीत गुप्ता, मधुबन नपं चेयरमैन शंकर मद्धेशिया, भटनी के पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता ने वैश्य समाज के गौरवशाली इतिहास को दर्शाते हुए राजनीतिक ताकत को बढ़ाने हेतु एक साथ चलने की अपील की।

डा. जगदीश जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, अनूप हेमकर, लाला केदारनाथ जायसवाल, गुलाबचंद्र गुप्ता, गोविंद गुप्ता, गंगासागर गुप्ता आदि ने भी समारोह को संबोधित किया। इस दौरान प्रधान सतीश गुप्ता, पुनीत गुप्ता, अमरचंद्र मद्धेशिया, मनोज प्यारे, मोहन मद्धेशिया, मृत्युंजय गुप्ता, सत्यम मद्धेशिया, आलोक गुप्ता, माखन मद्धेशिया, वशिष्ठ मंत्री, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवमंगल गुप्ता विक्की, डा. अरविंद गुप्ता, पिक्की वर्मा, सुधीर मौर्य, अंजय राव, उपेंद्र गुप्ता, गोपी मद्धेशिया, बजरंगी मद्धेशिया, डा. श्रीराम, दया प्रसाद, गंगासागर गुप्ता, आनंद आर्य, सरदार महेंद्र सिंह आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे। अध्यक्षता सबल मित्र व संचालन विजय मद्धेशिया ने किया। कार्यक्रम में मऊ, देवरिया, वाराणसी, गाजीपुर व बलिया समेत विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत किया। जुलूस से लेकर कार्यक्रम के सकुशल संपन्न कराने को थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व चैकी इंचार्ज योगेंद्र प्रसाद सिंह अपने हमराहियों संग पूरे दिन चक्रमण करते रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मृत्युंजय गुप्ता, विक्की, चंदन, सत्यम, बजरंगी, अतुल, टिंकू, माखन मद्धेशिया, आलोक गुप्ता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

14 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

14 hours ago

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

14 hours ago