Categories: UP

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पतंजलि योग पीठ के पांचों संगठन की बैठक हुई

गौरव जैन

रामपुर दिनाक 12-06-2019 को पतञ्जलि कार्यालय पर पतञ्जलि योगपीठ के पांचों संगठन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतञ्जलि योग समिति, महिला पतञ्जलि योग समिति, युवा भारत और किसान सेवा समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई।जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया।
भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी मुनीश चंद्र शर्मा ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद की सभी तहसीलों में योग दिवस मनाया जाएगा।15 जून से 30 जून तक योग पखबाडा मनाया जायेगा।इसके लिए सभी योग प्रशिक्षकों को सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार अभ्यास कराया जा रहा है।100 योग शिक्षक जनपद की सभी तहसीलों में जाकर योग का प्रचार प्रसार करेंगे।


पतञ्जलि योग समिति के जिला प्रभारी डॉ पी एन मेहरा के निर्देशन में सभी योग शिक्षक योग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।जो 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में योग कराएंगे।मिलक के सरस्वती विद्यामंदिर इण्टर कॉलेज में डॉ आर के माहेश्वरी,धमौरा में शिवकुमार शर्मा और अंजलि गुप्ता,बिलासपुर में ओम प्रकाश आर्य और मधुबाला,शाहाबाद में रेनू श्रीवास्तव और दीपक भारद्वाज,टांडा में हरकेश सिंह और श्रीपाल सिंह,स्वार में राजेश कुमार शर्मा और जगपाल सिंह को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कराने की जिम्मेदारी दी गयी है।इसके अलावा भी जनपद के अनेक स्थानों पर योग दिवस मनाया जाएगा।
बैठक में मुनीश चंद्र शर्मा,डॉ पी एन मेहरा,डॉ राजकुमार माहेश्वरी,महेश रस्तोगी,सुरेश श्रीवास्तव,सुधा शर्मा,अंजलि गुप्ता,अन्तरा यादव,मोनिका शर्मा,प्रज्ञा गुप्ता,नेहा तोमर,सोनी शर्मा,राजीव गुप्ता,गीतांजलि अरोरा,राकेश,रवि मेहरा आदि उपस्थित रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

20 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

20 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

20 hours ago