Categories: UP

अनियंत्रित ट्रक ने दो को रौंदा, एक की मौत दूसरा लड़ रहा ज़िन्दगी की मौत से जंग

प्रदीप दुबे विक्की

भदोही 06 जुलाई। भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के  भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित पाल तिराहे के समीप एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने हैण्डपम्प पर मौजूद तीन लोगो को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर दो सगे चचेरे भाईयों की जहां मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शनिवार की सुबह 4ः20 का बताया जा रहा है।

हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने भदोही-वाराणसी मार्ग के पाल तिराहे के समीप घटना स्थल पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने एक स्काॅर्पियो पर पथराव कर दिया। जिससे एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सहित पुलिस अधीक्षक व भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई। चक्का जाम कर रहे लोगो को जिलाधिकारी ने किसी तरह आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त कराया। चक्काजाम लगभग तीन घंटे तक लगा रहा।

इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग 4 बजकर 20 मिनट पर बरदहां पाल तिराहा निवासी अमरनाथ पाल (60 वर्ष), रामलाल पाल (70 वर्ष) जो दोनो आपस में चचेरे भाई हैं। अपने घर के बाद सड़क किनारे लगे हैण्डपंप पर स्नान कर रहे थे। वहीं ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के अमवा गांव निवासी विजय कुमार मौर्या जो अपने जीजा पारसनाथ मौर्या के घर रहते हैं। सुबह यह भी हैण्डपंप पर पानी लेने गये थे। तीनो हैण्डपंप पर मौजूद थे। तभी भदोही की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक वाराणसी की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह बरदहां पाल तिराहे के समीप पहुंचा तभी चालक को झपकी आ गयी। और वह बेकाबू होकर सड़क किनारे हैण्डपंप पर मौजूद तीनो लोगो को रौंद दिया। जहां अमरनाथ पाल (60 वर्ष) व रामलाल पाल (70 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि विजय कुमार मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने भदोही वाराणसी मार्ग बरदहां पाल तिराहे के समीप शव को सड़क पर रख चक्काजाम कर दिया। इसी बीच वहां से एक स्काॅर्पियो गुजर रही थी। जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव से स्काॅर्पियो में सवार नीरज सिंह (35 वर्ष), रीनू सिंह (40 वर्ष) घायल हो गये। यह दोनो चौरी क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर के निवासी बताये गए हैं। सूचना पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सहित पुलिस अधीक्षक व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जिलाधिकारी के काफी समझाने-बुझाने व आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे बाद जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गया।

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

9 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

9 hours ago

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

9 hours ago