Categories: National

कर्णाटक का सियासी घमासान – कल (मंगलवार) 6 बजे शाम को होगी विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग

तारिक ज़की

कर्णाटक में चल रहे सियासी घमासान के आज विराम लगने की उम्मीद अब समाप्त हो चुकी है। दिन भर चली विधानसभा में जिच के बीच देर रात मध्य रात्रि के 15 मिनट पहले ही कर्णाटक विधानसभा स्थगित किया गया है और विश्वास मत पर मतदान कल यानी मंगलवार को शाम 6 बजे होने का समय सुनिश्चित किया गया है।

इसके पहले विधानसभा में आज दिन भर जिच चली। इस दौरान कर्नाटक विधान सभा की कार्यवाही आज सोमवार को कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई, क्योंकि कांग्रेस-जेडीएस सदस्यों ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए और समय देने की मांग कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने सत्ताधारी गठबंधन के सदस्यों को अपना भाषण तुरंत समाप्त करने को कहा ताकि विश्वास मत प्रक्रिया सोमवार को ही पूरी करवायी जा सके।

इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विरोध जताया। सदन में गठबंधन के सदस्य नारेबाजी करने लगे, हमें चाहिए इंसाफ, हम चर्चा चाहते हैं। इस नारेबाजी के बीच सदन कुछ देर के लिये स्थगित कर दिया गया। उधर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि विश्वास मत के लिए वह आधी रात तक भी इंतजार करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, अब मैंने चीफ व्हिप सुनील से कहा कि इसे आज ही खत्‍म किया जाए। येदियुरप्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वादा किया है कि आज इसे खत्‍म करेंगे और बहुमत साबित करेंगे। हम आज सदन में रात 12 बजे तक हैं। इससे पहले स्पीकर के आर रमेश कुमार ने कहा कि मुझे विपक्ष के नेता से व्हाट्सअप पर मैसेज मिले हैं कि मुझे आज विश्वास मत को खत्म कर देना चाहिए। मैं अपने शब्द पर अडिग रहना चाहता हूं।

इस बीच सदन में शाम को उस समय और हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मेरे फर्जी हस्ताक्षर वाला एक जाली पत्र प्रसारित किया जा रहा है कि मैंने इस्तीफा दे दिया। इस बयान के बाद सदन में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। ये बहस रात 11:45 बजे के तक चली और उसके बाद कर्नाटक विधानसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित। विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि कल मंगलवार शाम 6 बजे विश्वास मत पर होगी वोटिंग।

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित बकरियाकुंड में युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या, पुलिस जुटी जाँच में

तारिक़ आज़मी वाराणसी: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित बकरियाकुंड इलाके में एक युवक की…

16 hours ago

आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने किया नरेंद्र मोदी के शपथपत्र में भ्रामक सूचना के आधार पर पर्चा निरस्त की मांग

अनुराग पाण्डेय वाराणसी: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र…

16 hours ago

बोले इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ‘बनारस वालो को 10 साल में सिर्फ झुनझुना मिला है’

शफी उस्मानी वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय…

17 hours ago

वाराणसी: गंगा स्नान के दौरान डूबने से 3 युवकों की हुई मौत, घर मे पसरा मातम

ईदुल अमीन   वाराणसी: आज वाराणसी के घाट पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब…

17 hours ago