Categories: Sports

जिले में कबड्डी के खिलाड़ियो को निखार रहे है सुनील यादव

गौरव जैन

शाहबाद – जिस उम्र में युवा शिक्षा ग्रहण करते है उस उम्र में सुनील कबड्डी के सितारे निखार रहे है। बीते दो सालों से लगातार गांव गांव जाकर ग्रामीण तथा शहरी कबड्डी के खिलाड़ियों को कबड्डी के गुण देने का कार्ये जिले के नोजवान सुनील यादव कर रहे है। पिछले 2 साल में सात खिलाड़ियो को राज्य स्तर तथा 1 खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करवा चुके है तहसील शाहबाद के ग्राम भंवरका निवासी वीर सिंह यादव के छोटे बेटे सुनील यादव कबड्डी तथा अन्य सामाजिक कार्यो में रूचि दिखा रहे है ।

सुनील यादव के बड़े भाई अनिल यादव भारतीय सेना में जूनियर कमांडिंग अफसर के पद पर तैनात है। सुनील यादव से बात करने पर पता लगा कि उनका लक्ष्य भी भारत के लिए कबड्डी में पदक लाना है उन्होंने सामाजिक कार्ये, युवाओं को खेल के मैदान पर लाने का प्रण इंजीनियर नलिन सिंह से प्रेरित होकर लिया है। सुनील कहते है कि आज के समय में जिले में कबड्डी की प्रतिभा तो खिलाड़ियो में बहुत है लेकिन कमी है सही मार्गदर्शक व संसाधनों की जिसके कारण जिले की प्रतिभा छुप रही है अब इसी माटी से खिलाड़ियो को निखार कर जिले व प्रदेश का उनके सिखाये हुए खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करेंगे ऐसा सुनील यादव का मानना है अगले महीने उनके 4 खिलाड़ी झाँसी में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का लोहा मनबाते हुए नजर आएंगे।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

24 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

24 hours ago