Categories: Religion

धूमधाम से किया गया गढ़वा गांव में डीह बाबा का प्राण प्रतिष्ठा

बापू नंदन मिश्र

रतनपुरा (मऊ)। रतनपुरा विकास खंड के गड़वा ग्राम पंचायत में एक सप्ताह से बन रहे डीह बाबा के मूर्ति का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंगलवार के दिन प्रतिस्थापित कर पूजन-अर्चन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पूरा गांव भक्ति मय हो गया। पूरे गांव की महिलाएं पुरुष इक्कट्ठा होकर काली मां डीह बाबा देवताओं का आवाहन किया। डीह बाबा की मूर्ति प्रतिस्थापित कर, जयकारे के साथ 24 घड़ा दूध तथा 24 अदद घी का खप्पर चढ़ाया गया। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर डीहवार कृष्ण मुरारी उर्फ मुरारी वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम से पूजन-अर्चन कराया।। गड़वा गांव में पूरे ग्राम सभा की तरह से नये डीह बाबा के स्थान का जीर्णोद्धार के लिए सहमति बनने पर ग्राम प्रधान हरिकेश उर्फ मलाई पहलवान ने डीह बाबा बनवाने केलिए कमर कस कर नये सिरे से तैयारी कर के कार्य क्रम में एक सप्ताह पहले ही जुट कर कार्यक्रम शुरू करा दिया।

गोरखपुर जनपद के थाना बड़हलगंज के क्षेत्र के गांव मुकुन्दवार से डीहवार कृष्ण मुरारी उर्फ मुरारी ने एक सप्ताह से कार्यक्रम शुरू कर प्रतिदिन गांव के देवताओं का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आवाह्न कर मंगलवार के दिन पूरे दिन पूजन विधि का कार्य क्रम चलता रहा । अंत में पूरे ग्रामवासियों को प्रसाद वितरण तथा भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरिकेश उर्फ मल्लाई यादव, बृजबिहारी पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, चन्द्र मौली पाण्डेय,गोलू पाण्डेय, अनिल ललितचौहान,रामज्ञा पाण्डेय,कोमल ,एकराम चौहान,ललीत चौहान, भगवान चौहान,कमला चौहान, राधेश्याम चौहान,धनन्जय यादव,राजू यादव, विश्वनाथ यादव,कौशिल्या देवी, राजवंती देवी,फूला देवी,मीना देवी,माया देवी, चिंता देवी, मनोरमा देवी,धनवती देवी, आदि हजारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

8 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

8 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

8 hours ago