Categories: CrimeKanpur

टीईटी परीक्षा कन्नौज – 2 साल्वर पुलिस हिरासत में, अन्य सहयोगियों की तलाश जारी

आदिल अहमद

कानपुर. कल बुधवार की सुबह टीईटी परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले ही सौरिख पुलिस ने परीक्षा में सेंधमारी के आरोप में दो लोगों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक परीक्षा में ये दोनों सॉल्वर की भूमिका में शामिल होने वाले थे।  कन्नौज जिले के अलावा कानपुर, वाराणसी, इटावा के केंद्रों पर भी इनके साथी सॉल्वर की भूमिका में शामिल होने थे। कन्नौज व अन्य तीन जिलों के लिए 11 परीक्षार्थियों के स्थान पर सॉल्वर बैठाने की योजना थी। पुलिस को बाकी नौ की तलाश है।

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आया सुनील सक्सेना उर्फ सोनू गुरु गिरोह का मास्टरमाइंड है। छिबरामऊ व सौरिख में सोनू गुरु नाम से सुनील की कोचिंग संचालित होती है। साथ पकड़ा गया राहुल यादव भी सुनील की कोचिंग का शिक्षक है। इनके पास से 11 छात्रों के प्रवेशपत्र और आधार कार्ड मिले हैं। जिन नामों के कार्ड मिले हैं, उस नाम के परीक्षार्थी केंद्रों पर गैरहाजिर पाए गए। सुनील के पास से 8200 व राहुल यादव के पास 12471 रुपये मिले।

सुनील के मोबाइल की व्हाट्सएप चैटिंग में सॉल्वर के खेल और रुपये लेनदेन का संवाद मिला है। इनके पास से पांच स्मार्ट फोन, ब्लूटूथ, कई एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक ये लोग प्रति परीक्षार्थी 40 हजार से 90 हजार रुपये तक वसूलते थे। इस परीक्षा के लिए तीन लाख रुपये के आसपास वसूल चुके थे।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

24 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

24 hours ago