Categories: National

खौफ पैदा कर रहा है भारत में कोरोना संक्रमण, कुल संक्रमितो की संख्या 5.66 लाख हुई पार #Covid_19_Update

तारिक आज़मी

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच देश में कोरोना वायरस का मामला  5.66 लाख के पार पहुच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज मंगलवार को सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या  5,66,841 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,522 नए मामले सामने आए हैं। ये अब तक मिले एक दिन में संक्रमितो की संख्या में सबसे अधिक है। इसके अलावा आज 418 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 16,893 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि  3,34,822 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। इसके बावजूद भी देश में अभी तक के आकड़ो के अनुसार 2.10 लाख से अधिक एक्टिव केस मौजूद है।

भारत में अब तक कुल 5.67 लाख संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दुनिया के कोरोना संक्रमित मरीजों के फेहरिश्त में चौथे स्थान पर है। अमेरिका में कुल संक्रमित 26.40 लाख है वही ब्राज़ील में 13.70 लाख है। इसके अलावा रूस में 6.41 लाख संक्रमित अब तक मिल चुके है। इसके बाद चौथे नम्बर पर भारत है और पांचवे पर यूके में 3.12 लाख संक्रमित अब तक ट्रैक हो चुके है।

कोरोना मामलों के लिहाज से देश में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश शीर्ष 5 राज्यों में शुमार हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा 169883 हो गई है।  जिसमें से 7610 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 5257 नए मामले और 181 लोगों की मौत होने की सूचना है।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago