Categories: UP

दुधवा में बाघों की संख्या हुई 107, दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने दी जानकारी

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी= 884 वर्ग किलोमीटर के घने में बसा इंडोनेपाल से सटा एकलौता दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। दुधवा के घने जंगलों में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों का दीदार भी देशी विदेशी सैलानियों को हो जाते है। मानसून सत्र के चलते 15 जून को दुधवा पर्यटको के लिए बंद हो जाया करता हैं, वही दुधवा के घने जंगल की बात करे तो दुधवा में सैलानियों के आने का राज़ दुधवा  के जंगलो में विचरण करते बंगाल टाइगर है जिसको देखने के लिये देश विदेश से सैलानी दुधवा पहुंचते हैं वहीं बंगाल टाईगर, के अलावा यहां लैपर्ड, राइनो, हाथी, भालू, हिरन, बारहसिंघा आदि और अनेकों प्रजाति के पंछी पाए जाते है। जो दुधवा जंगल की शान कहलाते है।

आप को यह भी बता दे कि इन दिनों दुधवा टाईगर रिजर्व में कोरोना के चलते पार्क के बंद होने और इसानों की दखल न होने से अब बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। इन दिनों दुधवा के घने जंगलों में बाघ विचरण करते आसानी से दिखाई दे रहे है। वहीं दुधवा पार्क प्रशासन के मुताबिक यहां सबसे ज्यादा बंगाल टाइगर यानी की बाघ देखे जा रहें है,बता दें कि बाघों को बचाने के लिये भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही संस्था राष्ट्रीय बाघ संरक्षण स्वाधीकरण जो प्रत्येक चार वर्षो में बाघों के संख्या के आकलन के लिये भारतीय वन्यजीव संस्थान के सहयोग से करवाती है

देखा जाये तो जहां सन् 2014 में  दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या करीब सरसठ के आस पास थी वहीं अब सन्र 2018 की बात करें  तो अब टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बयासी के करीब पहुंच चुकी है वही यदि हम पूरा टाइगर रिजर्व सहित अन्य आस पास जंगल के इलाके की बात करें तो वहां भी पच्चीस के करीब बाघों की संख्या जिससे अब दुधवा में बाघों की संख्या कुल मिलाकर 107 की संख्या हो चुकी हैं। जिससे अब पूरे पार्क प्रशासन सहित वन्यजीव प्रमियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है ।

कोरोना के शुरुआती दौर से ही यूपी का एकलौता दुधवा नेशनल पार्क बंद चल रहा है इसकी वजह से इस समय इंसानी दखल नहीं है ऐसे में अब बाघों को उचित आवास और माहौल मिला। यही कारण है कि अब दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर सेंचुरी के अलावा भी अन्य जगहों पर बाघ दिखाई दे रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

20 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

20 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

20 hours ago