Categories: Religion

पलिया में गोपाष्टमी पर्व पर गौशालाओं में आयोजित हुए कार्यक्रम,गौ माता को तिलक कर की गई पूजा अर्चना

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी= मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया में भी गोपाष्टमी के पर्व पलिया की गौशालाओं में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर गौशालाओं में मौजूद गोवंश की तिलक कर पूजा अर्चना की गई। इसी के चलते तहसील पलिया के मझगई विकासखंड पलिया में पलिया उप जिलाधिकारी डा अमरेश, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बलिया वीडियो सहित अन्य लोगों ने मौजूद अस्थाई गौशाला में गोपाष्टमी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया इस अवसर पर गौशालाओं में मौजूद गौ माता की पूजा अर्चना की गई वरुण का तिलक कर उनको गुण भी खिलाया गया वहीं उप जिलाधिकारी ने गौशालाओं में शीत लहर से बचाव हेतु आवश्यकता अनुसार पैरा पराली त्रिपाल बोरा आज की उचित समुचित व्यवस्था के भी दिशा निर्देश दिए।

वहीं नगर पालिका परिषद पलिया खीरी के अधिशासी अधिकारी महेंद्र चौधरी ने पालिका के गौवंश आश्रय स्थित ढाका में गोपाष्टमी को समारोह के रूप में पालिका कर्मचारियों, सभासदों के साथ मनाया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह  सम्मिलित हुए जहाँ गौमाता को तिलक लगाकर माल्यापर्ण गुड़ आदि खिलाने के बाद गौमाता की आरती उतारी गयी कार्यक्रम के उपरान्त गौशाला में कार्य करने वालो कर्मचारियों का उदयवीर सिंह अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार व शारदा प्रसाद ने माला पहना कर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से  नगर  महामन्त्री / सभासद  विजय गुप्ता नगर उपाध्यक्ष अरुण तिवारी सेक्टर संयोजक आशुतोष शुक्ला अर्पित शुक्ला नगर पालिका ईओ  महेंद्र कुमार मुख्य लेखाकार शारदा प्रसाद व गौशाला कर्मियो सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

11 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

11 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

11 hours ago