Categories: HealthKanpur

कोविड -19 टीकाकरण की वैक्सीन लगाने के लिए हुई जिला स्तरीय ट्रेनिंग

आदिल अहमद

कासगंज- जनपद में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने  द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों की सूची का डाटा तैयार कर ली हो चुका है। इसी कड़ी में गुरूवार को जनपद में टीकाकरण  वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षण दिया गया ट्रेनिंग दी गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया – की 5737 स्वास्थ्य कर्मियों हेल्थ वर्कर को पहले चरण फेस वन में कोविड-19 की वैक्सीन दी जाएगी,जिसमें एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नवाड़ी और प्राइवेट नर्सिंग होम के सभी कर्मचारियों कार्यकर्त्ता को वैक्सीन लगायी जाएगी।  कोरोना वेक्सीनेशन  की तैयारी में के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यकर्ता कर्त्ता जुटे हैं। यह आंकड़ा डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।

 जिलाप्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश ने स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के दौरान वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। शासन से प्रथम चरण में वैक्सिनेशन  के लिए कोल्ड चेन तैयार की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया – की फेस वन प्रथम चरण मे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा व एएनएम आंगनवाड़ी और प्राइवेट नर्सिंग होम के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का वैक्सीनेशन किया जायेगा। वैक्सिनेशन के लिए सीएमओ की अध्यक्षता में कमेटी एक कमेटी बनाई गई है। इसमें चिकित्सक, ड्रग विभाग, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब,  आदि के सभी लोगों को शामिल किया गया है। यह कमेटी वैक्सिनेशन के दुष्प्रभाव की स्थिति की देखभाल करेगी।

इस दौरान  वहां मौजूद  यूनिसेफ  के प्रतिनिधि डीएमसी अनुराग दीक्षित  एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि शकील अहमद,  डीसीपीएम के पी सिंह , डीपीएम पवन कुमार,  और यूएनडीपी एवं एमओ आई सी  बीसीपीएम प्रेम  कुमार  आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

20 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

20 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

20 hours ago