Categories: Kanpur

कानपुर के सबसे बड़े बैंक डिफाल्टर रोटोमैक ग्रुप के विक्रम कोठारी को मिला सर्वश्रेष्ठ निर्यातक का अवार्ड भी होगा जाँच के दायरे में

आदिल अहमद/मो0 कुमैल

कानपुर। रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी की मुश्किलें कम होती दिखाई नही दे रही है। कानपुर जनपद के सबसे यानी साढ़े चार हज़ार करोड़ से अधिक के बैक डिफाल्टर विक्रम कोठारी को मिला सर्वश्रेष्ठ निर्यातक अवार्ड भी अब जाँच के दायरे में आ चूका है। जाँच एजेंसी वर्ष 1997 में विक्रम कोठारी को मिले सर्वश्रेष्ठ निर्यातक के अवार्ड जो तत्कालीन प्रधानमंत्री के द्वारा प्रदत्त था को भी जाँच के दायरे में ला रही है।

अब कंपनी संबंधी मामलों के मंत्रालय की विशेष जांच शाखा सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस जिसको एसएफआईओ कहा जाता है द्वारा उस दौरान बैंकों में रोटोमैक ग्रुप की आर्थिक स्थिति का आकलन किया जायेगा। मात्र दस साल में बीस हजार करोड़ रुपये की कंपनी का लक्ष्य तय करने की फाइलों को भी जांच एजेंसी ने सीज कर लिया है।

गौरतलब हो कि साढ़े चार हजार करोड़ से ज्यादा के बैंक डिफाल्टर विक्रम कोठारी की कंपनी रोटोमैक समूह की जांच तीन एजेंसियां कर रही हैं। सबसे पहले सीबीआई ने बैंक डिफाल्टर मामले की जांच शुरू की। भारी आर्थिक अनियमितताओं के चलते मामले की जांच ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को सौंपी गई। अब एसएफआईओ इसकी जांच कर रहा है।

अगर सूत्रों से मिली जानकारी को आधार माने तो 25 साल पुराने रिकॉर्ड में देखा जाएगा कि उस समय बैंकों से लिए गए कर्ज की स्थिति क्या थी और लोन देने के लिए बैंकों ने नियमों का पालन किया था या नहीं? जांच में इस तथ्य को भी शामिल किया जाएगा कि वर्ष-1995 में शुरू हुई रोटोमैक दस साल में 100 करोड़ की पूंजी वाली कैंपनी कैसे बन गई। साथ ही रोटोमैक को 20 हजार करोड़ की कंपनी बनाने का लक्ष्य तय करने का क्या आधार था?

pnn24.in

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

1 day ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

2 days ago