Categories: UP

ओवरलोड ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार महिला और 6 माह के मासूम की हुई दर्दनाक मौत

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी= जिले में जहां एक और ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने की बात कही जा रही है लेकिन फिर भी जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते ओवरलोड वाहन सड़कों पर यमदूत बनकर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं जिससे आए दिन लोग कहीं गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं तो कहीं लोगों की मौतें भी हो रही है । जिसमें एक बार फिर ओवरलोड वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक महिला और एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, वही एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मासूम को सीएससी भेज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया के मझगई चौकी क्षेत्र के नौगंवा कस्बे के पलिया निघासन रोड का बताया जा रहा है जहां पर सुनीता देवी (25) पत्नी राकेश कुमार अपने दो बच्चों 2 वर्षीय आयुष वह 6 माह के मासूम बच्चे के साथ अपने जीजा बल्ली पुर निवासी गोविंद के साथ बाइक से अपने मायके निघासन तहसील क्षेत्र रमुआपुर से अपनी ससुराल तिलक पुरवा जा रही थी कि तभी पलिया से आ रहे गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक UAOB-8415ने साइड लेते वक्त बाइक को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही बाइक पर बैठी सुनीता देवी और उसकी गोद में बैठा1वर्षीय मासूम ट्रक के नीचे आ गए जिससे उनकी मौके पर ही ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई

वही गोविंद और दूसरा मासूम बाइक से दूर जा गिरे, जिससे मासूम को भी गंभीर चोट लग गई, इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर मौके पर पलिया एसएचओ भानु प्रताप सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज उग्रसेन सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंच गए और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर घायल मासूम को आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से पलिया सीएससी भेज दिया और साथ ही गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है वही हादसा होते ही ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया , उधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, इसके बाद पुलिस शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

16 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

16 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

16 hours ago