Categories: National

देश में खौफ पैदा करता कोरोना का वार, नए संक्रमितो की संख्या एक दिन में मिली 68 हज़ार के पार

तारिक खान

डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण की बढती संख्या अब एक बार फिर से मुल्क को खौफजदा कर रहा है। बढ़ते कोरोना मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को कोरोना  के 68 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में 68,020 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान, 291 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई है। अब तक कुल 1,61,843 लोग इस घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। भारत में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 पहुंच गई हैं।

Demo Pic

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 32,231 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि भारत में अब तक 1,13,55,993 लोग वायरस को मात देने में सफल हुए हैं। दैनिक आधार पर, कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 5,21,808 हो गए हैं यानी 5 लाख से ज्यादा लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 40414 नए मामले सामने आए हैं। इसी प्रक्रार कर्नाटक में 3082, पंजाब में 2870, मध्यप्रदेश में 2276 और गुजरात में 2270 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान हुई मौतों की बात करें तो भी महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 108 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पंजाब में 69, छत्तीसगढ़ में 15, कर्नाटक में12 और केरल में12 लोगों की वायरस ने जान ली है। वही अगर अपने प्रदेश उत्तर प्रदेश की बात करे तो उत्तर प्रदेश में नए कुल 1395 संक्रमित मिले है। जबकि 5 लोगो के मौत का सबब ज़ालिम कोरोना बन गया है।

pnn24.in

Recent Posts

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा ‘हमने दिसंबर 2021 के बाद से ही कोविडशील्ड वैक्सीन बनाना बंद कर दिया’

ईदुल अमीन डेस्क: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसने दिसंबर 2021 के…

13 hours ago

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिख कर किया तत्काल फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग

आफताब फारुकी डेस्क: मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस लेने की…

13 hours ago

भाजपा नेता के पुत्र पर बूथ कैप्चर के आरोपों  पर अब होगा दाहोद के उस बूथ पर दुबारा मतदान

आदिल अहमद डेस्क: गुजरात के लोकसभा क्षेत्र दाहोद के एक पोलिंग बूथ पर फिर से…

14 hours ago