Crime

दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह और अस्सी चौकी इंचार्ज दीपक कुमार के संयुक्त प्रयास से पकड़ा गया शातिर चोर, चोरी की दो बाइक हुई बरामद

ए जावेद

वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के भेलूपुर थाने को वाहन चोरी के मामले में आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जब दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह और अस्सी चौकी इंचार्ज दीपक कुमार के संयुक्त प्रयास के बाद एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार हुआ। गिरफ्तार हुवे वाहन चोर के कब्ज़े से दो चोरी की बाइक बरामद हुई है। बरामद बाइक के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक लंका थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी, जबकि दुसरे के सम्बन्ध में पूछताछ अभी चल रही है।

गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मिले समाचारों के अनुसार आज दोपहर में दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह को उनके सोर्सेस से जानकारी मिली कि एक शातिर वाहन चोर क्षेत्र में चोरी की बाइक के साथ भ्रमण कर रहा है और किसी घटना को कारित करने का प्रयास कर रहा है। इस जानकारी पर विश्वास कर प्रकाश सिंह ने इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा को अवगत करवाया और उनके निर्देशन में अस्सी चौकी इंचार्ज दीपक कुमार और दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग प्रारंभ कर दिया।

इसी दरमियान पुलिस की चेकिंग देखा मौके से मुड कर भाग रहे युवक पर दीपक कुमार की नज़र पड़ी तो उन्होंने उसको दौड़ा लिया। इधर जानकारी मिलने के उपरांत दुसरे तरफ से दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज ने रास्ते में ही श्रीराम चंद्र शुक्ल चौराहे के पास स्थित शौचालय के निकट से शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार वाहन चोर ने पूछताछ में अपना नाम आकाश गुप्ता पुत्र स्व० रामसेवक गुप्ता निवासी दीनदयाल नगर कालोनी, दुर्गाकुंड वाराणसी बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर एक और चोरी की बाइक उसके कब्ज़े से बरामद है है। गिरफ्तार अभियुक्त पर पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक बजाज डिस्कवर 100 सीसी और एक हौंडा स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है।

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: सीबीआई ने तो दाखिल कर दिया चार्जशीट, केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग की जाँच कहा तक पहुची?

प्रमोद कुमार डेस्क: मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष की व्यापक जांच के लिए केंद्रीय…

15 hours ago

कोविडशील्ड वैक्सीन पर बोले अखिलेश यादव ‘बीजेपी ने वैक्सीन जैसी कंपनी से भी चंदा वसूल लिया’

जगदीश शुक्ला डेस्क: कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष…

16 hours ago

प्रज्वल रेवन्ना पर बोले राहुल गांधी ‘कर्णाटक में महिलाओं के साथ हुवे वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी की चुप्पी शर्मनाक’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वीडियो…

16 hours ago