Ballia

बिल्थरारोड(बलिया): पानी निकास न होने से जलभराव के कारण सड़क हुआ तालाब में तब्दील

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया) क्षेत्र के बासपार बहोरवा सड़क पूरी तरह गढ्ढे में तब्दील होने पर बुधवार को हुई पहली ही बारिश में पानी का निकास न होने से जलभराव के कारण पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है जिससे उस रास्ते से होकर जाने वाले राहगीरों और दो पहिया वाहन चालकों को दुष्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मुहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगो द्वारा बार-बार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को पत्रक देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे लोगों में नाराजगी है। बारिश का पानी सड़कों पर भरने से सबसे अधिक समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को हो रही है। बारिश के पानी का निकास नहीं होने से मोहल्ले में जलभराव की समस्या बनी हुई है।

जलभराव से मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है और संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका प्रबल हो गयी है। आसपास के लोगों का कहना है कि सड़क के गड्ढे में तब्दील होने व कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से रोड पर कब्जा किये जाने के कारण पानी का जलजमाव लग जाता है।

Banarasi

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

10 hours ago