International

चीन में डोली धरती, कांप उठी ड्रैगन की भी रूह, जान माल के नुकसान की नही सूचना

तारिक़ खान

बीजिंग: चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत शिंजियांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक, अक्सू क्षेत्र के वेंसु काउंटी में सुबह 7:58 बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई. सीईएनसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में 41.87 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 79.85 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया।

भूकंप का केंद्र अक्सू शहर से 84 किमी दूर और क्षेत्रीय राजधानी उरुमकी से 670 किमी दूर है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप की सूचना के तुरंत बाद स्थानीय अग्निशमन विभाग ने अपने दो वाहनों को 10 लोगों के साथ आपदा क्षेत्र में भेजा। अधिकारियों ने बताया कि लोकल पावर ग्रिड ऑपरेशन, तेल और गैस उत्पादन इकाइयां और प्रमुख पेट्रोकेमिकल उद्यम भूकंप से प्रभावित नहीं हुए हैं। उनका उत्पादन और संचालन सामान्य रूप से जारी है।

इससे पहले 23 फरवरी को चीन ने ताजिकिस्तान के साथ लगी अपनी सीमा के पास 7.3 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी थी। चीन के सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने बताया था कि शिंजियांग रीजन और ताजिकिस्तान की सीमा के पास सुबह करीब 8:37 बजे लगभग 7.3 तीव्रता का भूकंप आया।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

12 hours ago