UP

खीरी: चार ग्राम प्रधान, 38 सदस्य, ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर होगा उपचुनाव, डीएम ने जारी किया त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 का निर्वाचन कार्यक्रम

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी। राज्य निर्वाचन आयोग, उप्र की अधिसूचना के अनुक्रम में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) महेन्द्र बहादुर सिंह जनपद में ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो मा. न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों, पर उप निर्वाचन निम्नांकित विर्निदिष्ट समय सारणी के अनुसार कराये जायेंगे।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 के तहत चार प्रधान ग्राम पंचायत, 38 सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अंतिम दिनांक 20 फरवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 फरवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापसी 22 फरवरी पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन 22 फरवरी को अपराह्न 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। 02 मार्च को सुबह सात बजे से अपराहन पाँच बजे तक मतदान होगा। 04 मार्च को सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना होगी।

डीएम ने बताया कि ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा 16 फरवरी को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जायेगी। इस निर्वाचन कार्यक्रम व्यापक प्रचार कराया जाए और संबंधित गाँवों में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जाये। सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, तहसील कार्यालय, जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा। उक्त उप निर्वाचन उप्र पंचायतराज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा। निर्वाचन अधिकारी की सूचना निर्गत किए जाने के दिनॉक से नामांकन पत्रों का विक्रय किया जाएगा।

उपर्युक्त उप निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिह्न आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जाएगी। उपर्युक्त समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कार्यक्रम एक नजर

  • नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अंन्तिम तिथि: 20 फरवरी (पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 04 बजे तक)
  • नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा: 21 फरवरी, (पूर्वाह्न 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक)
  • उम्मीदवारी वापसी: 22 फरवरी (पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक)
  • प्रतीक आवंटन: 22 फरवरी (अपराह्न 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक)
  • मतदान: 02 मार्च (प्रातः 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक।
  • मतगणना: 04 मार्च (प्रातः 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक)

इन रिक्त पदों पर होगा उपचुनाव :

जनपद खीरी के ब्लॉक ईसानगर की ग्राम पंचायत समरदाहरी, बेहजम की ग्रापं लोहटी, मोहम्मदी की ग्रापं दिलावलपुर, मितौली की ग्रापं मूडाहरदासपुर की रिक्त ग्राम प्रधान के पद हेतु उपचुनाव होगा।

इन रिक्त पदों के सदस्य ग्रापं के पदों पर होगा उपचुनाव

  • ब्लॉक ईसानगर : विरसिंहपुर (12), डेबर (7), मिलिक(1) दुर्गापुर पडरी (13)।
  • ब्लॉक गोला (कुंभी) : पिपरा (6),पिपरा(9), रोशननगर(3)।
  • ब्लॉक नकहा : पचकोरवा (8), चफन्दी (7)।
  • ब्लॉक निघासन : उमरा (18), दुबहा(13)।
  • ब्लॉक पसगवां : नयागाँव(9)।
  • ब्लॉक फूलबेहड : ओदरहना (5), दुधवा मिदनियाँ (9)।
  • ब्लॉक बेहजम : मुड़िया (1), कोटरी (5), कोटरी (7), कोटरी (8), पहाड़ा (8)।
  • ब्लॉक बांकेगंज : वजीरनगर(14)।
  • ब्लॉक बिजुआ : बहादुर नगर (2)।
  • ब्लॉक मितौली :जानकी नगर ग्रन्ट (7), गनेशपुर ग्रन्ट (4), रामपुर रामदास (8), सेमरावां (7)।
  • ब्लॉक मोहम्मदी : गुलौली (8), खन्देवरा (5), हरना जाट (9), पिपरिया कप्तान (5), उमरपुर (7), देवलरिया (9), दिलावरपुर (6)।
  • ब्लॉक रमियाबेहड : गु०ता० अमेठी (13)।
  • ब्लॉक लखीमपुर : गूमचीनी (11), चोरहा (13), लखीमपुर देहात (9), मऊदाउदपुर (13), केशवपुर गुरेला(7)।
pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago