Crime

दैनिक प्रवर्तन अभियान: अवैध मदिरा पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर, दर्ज किए सात अभियोग

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): जनपद खीरी में अवैध मदिरा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यूपी के आबकारी आयुक्त के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश एवं डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के लिए प्रशासन, पुलिस, आबकारी महकमे की संयुक्त टीम ने दैनिक प्रवर्तन अभियान चलाया।

डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 07 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 210 लीटर अवैध शराब और 1000 किग्रा लहन बरामद की। सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये।

शनिवार को दैनिक प्रवर्तन अभियान के दौरान जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम मगरैना, बेलहरा थाना मोहम्मदी में दबिश देकर संदिग्ध घर झिल्ली की पाउचों में कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने स्टाफ ग्राम देवीपुर नाला थाना पलिया में दबिश देकर संदिग्ध घर से कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ व अलीगंज पुलिस चौकी उपनिरीक्षक सतीश यादव के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम भटपुरवा, कुशमी, भेठिया, अलीगंज थाना गोला में दबिश दी।

दबिश में संदिग्ध घरों एवं आस पास के स्थानों से बर्तनो में कच्ची शराब और लहन बरामद करके लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ ग्राम सुजानपुर थाना धौरहरा में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घर में लोहे के बक्से में भारी मात्रा में कच्ची शराब प्लास्टिक के पाउचों में बरामद की।

Banarasi

Recent Posts

मणिपुर हिंसा: सीबीआई ने तो दाखिल कर दिया चार्जशीट, केंद्र सरकार द्वारा गठित आयोग की जाँच कहा तक पहुची?

प्रमोद कुमार डेस्क: मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष की व्यापक जांच के लिए केंद्रीय…

4 hours ago

कोविडशील्ड वैक्सीन पर बोले अखिलेश यादव ‘बीजेपी ने वैक्सीन जैसी कंपनी से भी चंदा वसूल लिया’

जगदीश शुक्ला डेस्क: कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष…

5 hours ago

प्रज्वल रेवन्ना पर बोले राहुल गांधी ‘कर्णाटक में महिलाओं के साथ हुवे वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी की चुप्पी शर्मनाक’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वीडियो…

6 hours ago