National

कांग्रेस नेताओं से हुई नीतीश कुमार की दूसरी मुलाकात, बोले केसी वेणुगोपाल ‘विपक्षी दलों की बैठक के तारीख का एलान अगले हफ्ते होगा’

शफी उस्मानी

डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ आज सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात किया। यह नीतीश कुमार और कांग्रेस नेताओं के बीच दूसरी मुलाकात 2024 लोकसभा चूनाओ में विपक्षी एकता के लिए काफी मायने रखती है। काग्रेस पार्टी ने इस मुलाक़ात के बाद बताया कि जल्दी ही विपक्षी दलों की बैठक बुलाई जाएगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि बैठक की तारीखों का एलान अगले एक दो दिन में कर दिया जाएगा।

वेणुगोपाल ने बताया कि इस बैठक में कई पार्टियां हिस्सा लेंगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाक़ात कर रहे हैं।कांग्रेस नेताओं के अलावा वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मिल चुके हैं।

बताते चले कि अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी दो मुलाक़ातें हुई हैं। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी नीतीश कुमार दूसरी बार मिले हैं। इन मुलाकातों के बीच बीजेपी ख़ासकर बिहार बीजेपी के नेता नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधा। सम्राट चौधरी ने उन पर बिहार सरकार के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उन्हें कोई प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं मानता।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

11 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

11 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

11 hours ago